Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Dec, 2025 08:32 PM

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट निरामया नव्या का शुभारंभ किया गया है।
राजनांदगांव। भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस अंतर्गत विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबंद्ध चिकित्सालय राजनांदगांव में सत्य सांई संजीवनी अस्पताल नवा रायपुर के सहयोग से आयोजित जिला स्तरीय बाल हृदय रोग स्वास्थ्य जांच शिविर में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर स्मरण किया। उन्होंने कहा कि श्री सत्य सांई संजीवनी अस्पताल नवा रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा शिविर में नन्हें बच्चों के हार्ट की स्क्रीनिंग की जा रही है। इको एवं ईसीजी के माध्यम से जांच करने पर यह पता चला है कि लगभग 45 बच्चों को सर्जरी करना जरूरी है। यह स्क्रीनिंग होने से यह पता चल पाया कि उन्हें जन्मजात हृदय की बीमारी है, जिससे बच्चों का विकास बाधित होता। शिविर में नन्हें बच्चों की जांच हो जाने से सर्जरी होने के बाद बच्चे स्वस्थ हो जाएंगे। प्रारंभिक स्तर पर बच्चों की बीमारी का पता चलने पर शत-प्रतिशत इलाज होगा तथा कोई दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से कहा कि बच्चों के उपचार में मदद मिलेगी तथा उनके इलाज का लगातार फॉलोअप लिया जाएगा। चिन्हांकित लगभग 45 बच्चों का नि:शुल्क उपचार होगा। उन्होंने कहा कि सत्य सांई संजीवनी अस्पताल नवा रायपुर ने 22 देशों के लगभग 21 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया है। यह रायपुर में एक ऐसा अस्पताल है, जो ऐसे गंभीर बीमारी से ग्रस्त बच्चों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में श्री सत्य सांई संजीवनी अस्पताल नवा रायपुर के लिए भूमि प्रदान की गई थी तथा एक वर्ष में यह हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया। यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ऐसे आपरेशन किए जा रहे हैं, जो दिल्ली, चेन्नई जैसे महानगरों में होते है। देश-विदेश के मरीज दूर-दूर से यहां इलाज कराने आते हंै तथा कुछ माह रहकर स्वस्थ होकर चले जाते है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट निरामया नव्या का शुभारंभ किया गया है। किशोरी बालिकाओं को इस वेबसाईट के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी सलाह एवं परामर्श मिलेगा। किशोरी बालिकाएं माहवारी, हार्मोंस में आने वाले परिवर्तन, एनीमिया सहित विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को बिना किसी संकोच के विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श ले सकेंगी और उनकी काउंसलिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक बेहतरीन प्रोजेक्ट है, इसके लिए किशोरी बालिकाओं को अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करें। उन्होंने सत्य सांई संजीवनी अस्पताल नवा रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. योगेश साठी, डीन मेडीकल कालेज डॉ. पंकज लुका एवं पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी। उन्होंने कहा कि सभी स्वयं सेवी संस्थाएं स्वास्थ्य के दृष्टिगत जनमानस के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए मजबूती से कार्य करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में नवीनतम अनुसंधान एवं तकनीक से गंभीर बीमारियों का उपचार संभव हो सका है। इस अवसर पर उन्होंने हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया।
सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने अपना जीवन देश के लिए समर्पित किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी केवल राजनेता ही नहीं थे वह एक लेखक, साहित्यकार, संपादक एवं कुशल वक्ता भी थे। उन्होंने उत्कृष्ट कविताओं की रचना की है। उनके कार्यकाल मेें पोखरण में परमाणु परीक्षण किया गया। गांव-गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों का निर्माण कराया गया तथा गांवों को शहरों से जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि इस शिविर में गरीब एवं जरूरतमंद परिवार से अपने नन्हें बच्चों को लेकर जनसामान्य आए हैं। उन्होंने कहा कि हृदय रोग के ईलाज के लिए नया रायपुर में श्री सत्य सांई संजीवनी अस्पताल स्थापित किया गया है। यहां कई देशों से ईलाज कराने के लिए लोग आते हैं। छत्तीसगढ़ में एम्स की स्थापना हुई है और स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। विकसित भारत 2047 का संकल्प सभी के सहयोग से पूरा होगा। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाएं तभी फलीभूत होगी जब हम सभी मिलकर अन्त्योदय तक पहुंचाएंगे।
उल्लेखनीय है कि शिविर में चिरायु टीम द्वारा कुल 126 संभावित बच्चों का पंजीयन किया गया। जिसमें सभी बच्चों का नि:शुल्क ईसीजी एवं ईको टेस्ट किया गया। नन्हे बच्चों का ऑपरेशन चिरायु कार्यक्रम अंतर्गत सत्य सांई संजीवनी अस्पताल नवा रायपुर में किया जाएगा। इस दौरान सत्य सांई संजीवनी अस्पताल नवा रायपुर के मुख्य ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेश साठे, शिशु ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. दीनदयाल नागर, ट्रस्ट ऑफिसर एस जगदीश राव वेंकट कोमपेला, कॉडिनेटर मेंडिकल सर्विसेस डॉ. निखिल शुक्ला सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित थे। इस अवसर पर महापौर मधुसूदन यादव, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सचिन बघेल, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण साहू, जिला पंचायत सदस्य अनिता मंडावी, खूबचंद पारख, कोमल सिंह राजपूत, रमेश पटेल, भरत वर्मा, कोमल जंघेल, संतोष अग्रवाल, राजेन्द्र गोलछा, सौरभ कोठारी, तरूण लहरवानी, गोलू गुप्ता, सुमित भाटिया, मोनू बहादुर, प्रखर श्रीवास्तव, पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना, कलेक्टर जितेन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह, अधिष्ठाता मेडिकल कालेज डॉ. पीएम लुका, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन, संयुक्त संचालक सह अधीक्षक डॉ. अतुल देशकर, डॉ. पवन जेठानी, डॉ. मीना आरमो, संदीप ताम्रकार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।