CM कमलनाथ की PM पर की गई टिप्पणी पर बोले शिवराज- नरेंद्र मोदी के विरुद्ध की गई टिप्पणी अशोभनीय
Edited By Jagdev Singh, Updated: 10 Jan, 2020 01:17 PM

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रधानमंत्री पर की गई उस टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है। जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दादा- पडदादा भी स्वतंत्रता...
भोपाल: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रधानमंत्री पर की गई उस टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है। जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दादा- पड़दादा भी स्वतंत्रता सेनानी नहीं रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्रीू नरेंद्र मोदी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके परिवार का देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में कोई योगदान नहीं रहा है।
वहीं इसके जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध की गई टिप्पणी अत्यंत अशोभनीय है। साथ ही उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री जी, यदि सूरज की ओर मुंह करके थूकेंगे तो थूक स्वयं उनके ऊपर ही गिरेगा।