Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Aug, 2024 08:03 PM
इंदौर शहर कि एक कंपनी के मालिक ने अपने ही कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया है।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर शहर कि एक कंपनी के मालिक ने अपने ही कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि पिछले 15 सालों से आरोपी कंपनी में काम कर रहा था। लेकिन विगत 5 वर्षों से वह कंपनी में धीरे-धीरे किसी न किसी रूप से करोड़ों रुपयों का गबन कर चुका था। दरअसल यह शिकायत इनोफ्लेक्स कंपनी के मालिक सौरव जोशी ने की है।
क्राइम ब्रांच को की गई शिकायत में सौरव जोशी ने बताया कि उनके अकाउंटेंट अविनाश राठौर विगत 15 सालों से काम कर रहा है। लेकिन पिछले 4 से 5 सालों में अविनाश ने धीरे-धीरे कर के लगभग डेढ़ से 2 करोड रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। शिकायत के आधार पर क्राइम ब्रांच टीम ने जब अविनाश को हिरासत में लिया तो उसने पूछताछ में यह कबूल किया कि उसने पिछले 4 से 5 सालों में लगभग साढ़े 6 करोड़ रुपए कि हेरा फेरी की है।
जिसके बाद मामले में क्राइम ब्रांच टीम ने अविनाश को कोर्ट के सामने प्रस्तुत कर उसकी 5 दिन की डिमांड ली है। रिमांड में अविनाश ने बताया कि इन रुपयों से चार फ्लेट खरीदे हैं और सोने चांदी के जेवरात खरीदे हैं। हालांकि क्राइम ब्रांच टीम ने इन सभी चीजों को बरामद कर लिया है। सम्भवतः पूछताछ में अविनाश द्वारा और भी ज्यादा रुपयों कि धोखाधड़ी कबूली जा सकती है।