Edited By meena, Updated: 15 Jul, 2022 04:11 PM

सीहोर में कांग्रेस की अंतर्कलह थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पहले तो नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनावो में टिकट वितरण को लेकर वरिष्ठ नेताओं और जिम्मेदार पदाधिकारियों की खूब घमासान हुई लेकिन चुनावों के बाद भी अंतर्कलह सड़कों पर दिखने लगी...
सीहोर(धर्मेंद्र राय): सीहोर में कांग्रेस की अंतर्कलह थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पहले तो नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनावो में टिकट वितरण को लेकर वरिष्ठ नेताओं और जिम्मेदार पदाधिकारियों की खूब घमासान हुई लेकिन चुनावों के बाद भी अंतर्कलह सड़कों पर दिखने लगी है। इसका ताजा उदाहरण मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव और सीहोर जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता शमीम अहमद द्वारा दिया गया अपना इस्तीफा है।

जी हां प्रदेश सचिव शमीम अहमद ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को अपना त्याग पत्र भेजा है। इस इस्तीफे की वजह उन्होंने नगरीय चुनाव एवं पंचायत चुनाव में टिकट वितरण में वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा सहित अनेक आरोप लगाएं जिला कांग्रेस कमेटी पर लगाए है।