Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Nov, 2025 05:45 PM

रायसेन रेप केस में आरोपी सलमान को पकड़कर पुलिस के हवाले करने वाले मुस्लिम युवकों की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है।
भोपाल। रायसेन रेप केस में आरोपी सलमान को पकड़कर पुलिस के हवाले करने वाले मुस्लिम युवकों की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है। इसी बीच कांग्रेस नेता अब्बास हफ़ीज़ ने इन युवकों की तारीफ़ करते हुए महत्वपूर्ण बयान दिया है।
अब्बास हफ़ीज़ ने कहा कि “मुस्लिम युवकों ने साहस दिखाते हुए आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा है। पुलिस विभाग ने जो इनाम की घोषणा की थी, वह सम्मान सहित इन काबिल युवकों को मिलना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि “कुछ संगठन इस घटना को हिंदू-मुस्लिम का रंग देने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने भी इनाम की घोषणा की थी, तो उन्हें भी आगे आकर इन युवकों को वह इनाम देना चाहिए।
कांग्रेस नेता ने युवाओं की जागरूकता और बहादुरी की प्रशंसा करते हुए कहा—
इन युवकों ने एक मिसाल कायम की है। रेप के आरोपी का कोई धर्म नहीं होता… अपराधी सिर्फ अपराधी होता है।
अब्बास हफ़ीज़ का यह बयान सोशल मीडिया पर भी तेजी से चर्चा में है, जहां लोग इन युवकों के साहस की खुले तौर पर तारीफ कर रहे हैं।