सिद्धार्थ तिवारी का कांग्रेस से मोहभंग ! BJP में जाने के दिए संकेत

Edited By meena, Updated: 10 Oct, 2023 05:45 PM

congress leader siddharth tiwari disillusioned with congress

कांग्रेस के अमहिया घराने से ताल्लुक रखने वाले सिद्धार्थ तिवारी राज को लेकर इन दिनों सियासी महासागर में अटकलों का ज्वार भाटा जिस कदर उठ रहा है

रीवा(सुभाष मिश्रा): कांग्रेस के अमहिया घराने से ताल्लुक रखने वाले सिद्धार्थ तिवारी राज को लेकर इन दिनों सियासी महासागर में अटकलों का ज्वार भाटा जिस कदर उठ रहा है उससे तो यही लग रहा है कि तिवारी का कांग्रेस से मोह भंग सा हो गया है। जी हां हम बात कर रहे हैं रीवा जिले की अमहिया घराने के पंडित श्रीनिवास की जिनकी राजनीति डायलिसिस पर चली गई थी। लेकिन श्रीयुत के सूरज बनकर उनके पोते सिद्धार्थ तिवारी उभरे। लेकिन उनको भी संगठन डूबाने पर उतारू हो गया ऐसा कहा जाय तो शायद गलत ना होगा।

संगठन प्रभारी ने जब से रीवा की कमान संभाली तो अमहिया की राजनीति को हवा दी और सिद्धार्थ तिवारी को तेवर विधानसभा का मैदान दिखाए। संगठन प्रभारी के इशारे पर सिद्धार्थ त्योंथर विधानसभा के मैदान में कूद गए। बीते छः सात महीने से जमकर पसीना बहाया और बिखरी कांग्रेस को एकजुट करने का प्रयास किया। लेकिन जैसे चुनाव सिर पर आया तो उनको गुढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया।
PunjabKesari

ऐसा राजनीतिक सूत्र बताते हैं यह हवा जैसे ही रीवा पहुंची उनके चेहरे पर स्वतंत्र शर्मा ने कांग्रेस पार्टी को इस्तीफा भेजकर एक शगुफा छोड़ दिया। इसी बीच पार्टी ने सिद्धार्थ तिवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महामंत्री का लॉलीपॉप थमा दिया। राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि सिद्धार्थ तिवारी को कांग्रेस का यह लॉलीपॉप रास नहीं आया। वहीं जब हमारे संवाददाता ने सिद्धार्थ तिवारी से बात की कि आपको मध्यप्रदेश महामंत्री का पद दिया गया है तो उन्होंने कहा मुझे इस विषय पर कोई जानकारी नहीं है, तो क्या आप भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं तो सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि दो-चार दिनों मैं आपको बताऊंगा‌।

PunjabKesari

वही राजनीति की गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस में गुटबाजी के चलते हाल ही में कांग्रेस द्वारा निकाली गई जनआक्रोश रैली में अजय सिंह राहुल का चेहरा देख सिद्धार्थ तिवारी ने रैली से दूरी बना ली थी। जिससे क्षत्रिय वर्ग का एक बड़ा खेमा सिद्धार्थ तिवारी से नाराज़ हो गया था। इस बात की शिकायत कांग्रेस के आकाओं तक जा पहुंची थी। यह बात कहां तक सच है यह तो संगठन के लोग ही बता सकते हैं।

तिवारी भाजपा के शीर्ष नेताओं के संपर्क में बने हुए हैं। तिवारी केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया के माध्यम से भाजपाई राजनीति के चाणक्य व गृहमंत्री केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे हुए हैं। वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि श्रीयुत के परिवार से टिकट न मिलना कांग्रेस पार्टी का ही नुक़सान है। वहीं भाजपा में इस बात की चर्चा तेज है कि त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी से संगठन नाराज है जिसके चलते कोई नया युवा चेहरा उतारने की फिराक में है जिसका फायदा सिद्धार्थ तिवारी को मिल सकता है या फिर किसी और को।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!