देवास में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की हुंकार- हम BJP से डरने वाले नहीं, मुंहतोड़ जवाब देंगे, 2028 में जड़ से उखाड़कर फेंक देंगे।

Edited By Desh sharma, Updated: 09 Dec, 2025 07:12 PM

congress state president s roar in dewas we are not afraid of the bjp

देवास में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने  भारतीय जनता पार्टी और उनके नेताओं पर नशे को लेकर करारा हमला बोला है। जीतू ने कहा कि  सरकार बच्चों को नशे में धकेलना चाहते है..

देवास (ऐहतेशाम कुरैशी): देवास में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने  भारतीय जनता पार्टी और उनके नेताओं पर नशे को लेकर करारा हमला बोला है। जीतू ने कहा कि  सरकार बच्चों को नशे में धकेलना चाहते है...इस मौके पर जीतू ने प्रतिमा बागरी सहित अन्य भाजपा के नेताओं पर जमकर साधा निशाना है,  प्रदेश की सरकार को शराब माफियाओं की सरकार बताया है।

PunjabKesari

BJP नेता, उनकी सरकार, उनके अधिकारी बच्चों को नशे में धकेलना चाहते हैं-जीतू

जीतू ने कहा कि  ये सरकार प्रदेश को नशायुक्त करना चाहती है, और बच्चों के भविष्य को बिगाड़ना चाहती है, शराब माफियाओ और नशा माफियाओ ने सरकार पर कब्जा कर लिया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता,उनकी सरकार और उनके अधिकारी आपके बच्चों को नशे में धकेलना चाहते है

वंदेमातरम का अपमान करने वाले मुद्दे पर बोले

कांग्रेस पर वंदेमातरम् का अपमान करने वाले आरोप पर जीतू पटवारी ने कहा कि  पीएम को इस बात का एहसास है,कि कांग्रेस पार्टी देश में एक मात्र एक ऐसी पार्टी है,जो देश की एकता और अखण्डता के लिए लड़ती है....

प्रधानमंत्री जी का जो 11 साल में दायित्व था,वो पूर्ण नही किया,उनको बताना पड़ेगा  कि देश में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी क्यों है? देश में सबसे ज़्यादा महँगाई क्यों है? उनको बताना पड़ेगा कि हमारे देश में जितनी भी सार्वजनिक कम्पनियॉ थी,वो बेच क्यों दी गई? इन सबको छिपाना है इसलिए कांग्रेस पर आरोप लगाना है.

वहीं देवास की इंटरनेशनल खिलाड़ी रोहिणी कलम आत्महत्या मामले में जीतू पटवारी ने सही जाँच और दोषियों को सजा देने की बात कही ।

BJP को मुँहतोड़ जवाब देंगे, 28 में जड़ से उखाड़कर फैंक देंगे-जीतू

काँग्रेस कार्यकर्ताओ पर हो रही FIR को लेकर भी जीतू पटवारी ने बड़ी बात कही है। जीतू ने कहा कि  कांग्रेस कार्यकर्ताओ पर भारतीय जनता पार्टी योजनाबद्ध तरीके से यातना देना चाहती है, पर वो भूल गयी है कि ये वो लोग है  जिन्होंने देश आज़ाद करवाया। हम BJP को मुँहतोड़ जवाब देंगे और 28 में जड़ से उखाड़कर फेंक देंगे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!