Edited By Devendra Singh, Updated: 04 May, 2022 06:21 PM

मध्य प्रदेश कांग्रेस 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से चुनावी रणनीति पर काम कर रही है।
ग्वालियर (अंकुर जैन): मध्यप्रदेश में 2023 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (mp election 2023) को लेकर बीजेपी और अब कांग्रेस भी मिशन 2023 के मूड में आ गयी है और इसकी शुरूआत ग्वालियर चंबल अंचल से होने वाली है। ग्वालियर में कांग्रेस की एक अहम बैठक होने वाली है और इस बैठक में खुद पूर्व सीएम कमलनाथ (kamalnath), दिग्विजय सिंह (digvijay singh) सहित दर्जनों भर कांग्रेस (congress) के कद्दावर नेता शामिल होने होंगे।
दिग्विजय और गोविंद सिंह के हाथों में रहेगी चुनावी तैयारियों की कमान
बताया यह भी जा रहा है कि सिंधिया (scindia) के गृह नगर ग्वालियर से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेगी। इसके साथ ही ग्वालियर और चंबल अंचल में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जाएगा। इसकी कमान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और डॉक्टर गोविंद सिंह (govind singh) के पास रहेगी। मध्य प्रदेश में आगामी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस इस समय एक्शन मोड में है और यही वजह है कि अबकी बार दोनों ही पार्टियां जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रही हैं। इस समय ग्वालियर में कांग्रेस पार्टी की कद्दावर नेताओं का दौर शुरू हो गया है। शादी समारोह के बहाने रोज कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता अंचल में शिरकत कर रहे हैं और वह लगातार अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रणनीति तैयार कर रहे हैं।