Edited By meena, Updated: 15 Sep, 2023 06:06 PM

शमशाबाद में आज कांग्रेस पार्टी ने क्षेत्र के किसानों के मुद्दों को लेकर नगर के राजघाट स्थित नदी में खड़े होकर जल सत्याग्रह किया
शमशाबाद (धर्मेंद्र प्रजापति): शमशाबाद में आज कांग्रेस पार्टी ने क्षेत्र के किसानों के मुद्दों को लेकर नगर के राजघाट स्थित नदी में खड़े होकर जल सत्याग्रह किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार से किसानों की खराब फसल सहित अन्य मांगों को लेकर sdm को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने सरकार से किसानों की खराब फसल का जल्द सर्वे कराकर मुआवजा व बीमा राशि देने की मांग की है।
तहसील के घेराव के दौरान पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को तहसील कार्यालय के पहले ही गिरफ्तार कर लिया और थाने ले जाकर जमानत पर छोड़ा दिया। इस दौरान कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेता सिंधु विक्रम सिंह का समर्थन में हजारों कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी और नेता के पक्ष में जमकर नारेबाजी करके समर्थन किया है।