Edited By meena, Updated: 10 Jan, 2026 03:10 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने से 20 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी है। इंदौर की त्रासदी के बाद अब खरगोन जिले में दूषित पानी को लेकर संकट गहराया हुआ है। लोगों में दहशत का माहौल है...
खरगोन (रामेश्वर बड़ोले) : मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने से 20 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी है। इंदौर की त्रासदी के बाद अब खरगोन जिले में दूषित पानी को लेकर संकट गहराया हुआ है। लोगों में दहशत का माहौल है। दरअसल, ग्राम पंचायत बलवाड़ी अंतर्गत स्थित गुरुकृपा कॉलोनी में पेयजल की गंभीर समस्या सामने आई है। कॉलोनी में निवासरत लगभग 200 से 250 परिवार इन दिनों गंदा और बदबूदार पानी पीने को मजबूर हैं, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य संकट गहराता जा रहा है।
स्थानीय नागरिकों के अनुसार कॉलोनी में ड्रेनेज लाइन और पेयजल पाइपलाइन एक-दूसरे के बेहद पास डाली गई है। ड्रेनेज लाइन का उचित निकास नहीं होने तथा जगह-जगह लीकेज की स्थिति के चलते गंदा पानी पेयजल पाइपलाइन में मिल रहा है। परिणामस्वरूप घरों तक पहुंचने वाला पानी दूषित और बदबूदार हो चुका है।
दूषित पानी के सेवन से कॉलोनी में वायरल फीवर, पेट दर्द, उल्टी-दस्त और त्वचा संबंधी बीमारियों के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत ज्यादा प्रभावित हो रही है।

कॉलोनीवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार ग्राम पंचायत और संबंधित विभागों को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पेयजल पाइपलाइन और ड्रेनेज लाइन को अलग-अलग कर तत्काल सुधार कार्य कराया जाए तथा शुद्ध पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, ताकि संभावित बड़ी बीमारी से क्षेत्र को बचाया जा सके।