Edited By meena, Updated: 06 Aug, 2022 01:48 PM

उज्जैन से इंदौर रोड स्थित निनोरा टोल पर दबंगों ने व्यावसायिक वाहन का टोल शुल्क न देने पर टोल कर्मचारी के साथ झूम्मा झटके और जान से मारने की धमकी टोल कर्मचारी को दी जिसके बाद टोल प्रबंधन ने नानाखेड़ा थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया...
उज्जैन(विशाल सिंह): उज्जैन से इंदौर रोड स्थित निनोरा टोल पर दबंगों ने व्यावसायिक वाहन का टोल शुल्क न देने पर टोल कर्मचारी के साथ झूम्मा झटके और जान से मारने की धमकी टोल कर्मचारी को दी जिसके बाद टोल प्रबंधन ने नानाखेड़ा थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया है।
फिलहाल पूरी घटना में नानाखेड़ा पुलिस ने बताया कि एमटीपीएल टोल के मैनेजर मनोज भार्गव ने अपने साथी मैनेजर भूरे लाल शर्मा के साथ थाने आकर प्रकरण पंजीबद्ध कराया है जिसमें तोड़ना देने की बात को लेकर आरोपियों के द्वारा मारपीट की गई। लालपुरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं थाना नानाखेड़ा पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।