कर्नल सोफिया पर टिप्पणी के बाद लाडली बहनों को विजय शाह ने दी धमकी, जीतू बोले- भाजपा में नैतिकता है तो इस्तीफा लें

Edited By meena, Updated: 15 Dec, 2025 03:04 PM

vijay shah threatened the ladli behna yojana

भारत-पाक तनाव के बीच कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी देने वाले मध्य प्रदेश के भाजपा नेता विजय शाह का एक बयान से राजनीति गरमा गई है। विजय शाह ने लाडली बहना योजना को लेकर बयान देकर एक नया बवाल खड़ा कर दिया है...

भोपाल : भारत-पाक तनाव के बीच कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी देने वाले मध्य प्रदेश के भाजपा नेता विजय शाह का एक बयान से राजनीति गरमा गई है। विजय शाह ने लाडली बहना योजना को लेकर बयान देकर एक नया बवाल खड़ा कर दिया है। विवादित बयान को लेकर जहां प्रशासनिक हलकों में खलबली मची है, वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए विजय शाह से इस्तीफे की मांग की है।

भोपाल गैस त्रासदी राहत और पुनर्वास विभाग मंत्री व रतलाम के प्रभारी मंत्री विजय शाह ने कलेक्टर कार्यालय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान लाडली बहना योजना को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर महिला लाभार्थी मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रस्तावित सम्मान कार्यक्रम में शामिल होती हैं, तो उनकी मासिक सहायता 250 रुपए बढ़ा दी जाएगी। इतना ही नहीं मंत्री ने यहां तक कहा कि जो बहनें कार्यक्रम में नहीं आएंगी, उनकी जांच कराई जाए और आधार लिंक नहीं होने पर उन्हें अयोग्य करार दिया जाएगा। इस बयान को कई लोगों ने धमकी भरे लहजे वाला बताया, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

PunjabKesari

जीतू पटवारी ने की इस्तीफे की मांग

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स लिखा, "पहले देश की गौरव कर्नल सोफिया कुरैशी पर ओछी टिप्पणी और अब प्रदेश की माता बहनों को धमकी, यह भाजपा की कुंठित और महिला विरोधी मानसिकता का साफ प्रमाण है।"

उन्होंने आगे लिखा, "मुख्यमंत्री की चुप्पी इस पूरे अपमान पर मुहर लगाने जैसा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, क्या आपकी पार्टी में महिला अपमान ही आगे बढ़ने का रास्ता बन चुका है। जो मंत्री पहले देश की सेना और अब प्रदेश की करोड़ों बहनों का अपमान कर रहे हैं, उन्हें सरकार में बने रहने का कोई अधिकार नहीं।" उन्होंने कहा, "भाजपा में अगर थोड़ी सी भी शर्म और नैतिकता बची है तो तुरंत इनका इस्तीफा लिया जाए।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!