Edited By meena, Updated: 01 Aug, 2024 12:26 PM

खजराना गणेश मंदिर में एंट्री को लेकर एक बार फिर विवाद देखने को मिला है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : खजराना गणेश मंदिर में एंट्री को लेकर एक बार फिर विवाद देखने को मिला है। जहां एक व्यक्ति मंदिर में एंट्री को लेकर गार्डों से बदतमीजी करने लगा। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

मामला बुधवार सुबह का है जहां एक व्यक्ति इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में मंदिर प्रबंधन में लगे गार्डों से बदतमीजी करने लगा। जब वहां ड्यूटी पर लगी महिला गार्ड ने मामले में रोक टोक करने लगी तो व्यक्ति उनसे भी बदमीजी करने लगे। वीडियो में व्यक्ति गार्डों पर धौंस जमाते हुए नजर आ रहा है साथ ही महिला गार्ड से भी बदतमीजी करते हुए अपनी रासुकी का धौंस जम रहा है। वीडियो में व्यक्ति महिला गार्ड को भी अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।