Edited By Devendra Singh, Updated: 27 Dec, 2022 03:38 PM

शिवपुरी के हसर्रा गांव के रहने वाला सिरनाम लोधी और अपनी पत्नी शुगन बाई ने अपर कलेक्टर के सामने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने ऐसा करने से रोक लिया।
भूपेंद्र शर्मा (शिवपुरी): मंगलवार के दिन हर जिले में जनसुनवाई होती है। ताकी पीड़ित पक्ष अपनी बात निडरता के साथ रख सके और उसे जनसुनवाई से न्याय मिल सके। इसी उम्मीद से मंगलवार को कलेक्ट्रेट ऑफिस में लोगों की परेशानियां सुनी जाती है। इसी कड़ी में शिवपुरी में आयोजित सनसुनवाई में पहुंचे दंपत्ति ने अपर कलेक्टर के सामने ही खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। लेकिन समय रहते ऐसा नहीं हो पाया। सुरक्षा में मौजूद कर्मियों ने ऐसा करने से दंपत्ति को रोक लिया।
परिवार के लोगों ने हड़पी जमीन
रोते बिलखते दंपति ने बताया कि उनकी जमीन पर उनके ही परिवार के कोमल सिंह लोधी और रामस्वरूप लोधी ने पटवारी और तहसीलदार के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसके अलावा एक मकान पर भी दोनों ने मिलकर कब्जा कर लिया है। इसकी शिकायत जब बामोरकला थाने में दर्ज कराई तो उलटा पुलिस ने महिला के पति सिरनाम लोधी को झूठे आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता शगुन बाई ने बताया कि अब परिजन उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित दंपति ने आगे बताया कि उनके पास मौत को गले लगाने के अलावा कुछ और रास्ता नहीं बचा था इसलिए वह आखिरी शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचे हैं।

पुलिस ने पीड़ित पक्ष के साथ नहीं किया अच्छा सलूक: कलेक्टर
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित के साथ पुलिस ने अच्छा व्यवहार नहीं किया है। इसके साथ ही उनकी जमीन पर उनके ही परिजनों ने कब्जा कर लिया है। इस बात से छुब्ध होकर पति-पत्नी ने आत्मदाह का प्रयास किया है। हालांकि यह मामला जांच का विषय है। लेकिन कलेक्टर ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वह जनसुनवाई में मौजूद थे और कुछ देर के लिए विधायक से मिलने चले गए थे।