Edited By meena, Updated: 20 Nov, 2022 12:01 PM

इंदौर में पुराने विवाद को लेकर देर रात चाचा भतीजे पर हमलावरों ने जान लेवा हमला कर दिया जिसमें अस्पताल ले जाते समय भतीजे की मौत हो गई। वही घायल चाचा का उपचार अस्पताल में जारी है फ़िलहाल में पुलिस ने हत्या का मामला
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में पुराने विवाद को लेकर देर रात चाचा भतीजे पर हमलावरों ने जान लेवा हमला कर दिया जिसमें अस्पताल ले जाते समय भतीजे की मौत हो गई। वही घायल चाचा का उपचार अस्पताल में जारी है फ़िलहाल में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।
इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में हत्या की घटना सामने आई जब मृतक सावन शुक्ला और उसका चाचा अपने किसी पुराने विवाद के चलते वाइन शॉप के पास किसी से मिलने पहुंचे थे लेकिन हमलावर पहले से ही हमला करने की नियत से बैठे थे जैसे ही मृतक अपने चाचा के साथ पहुंचे दोनों पर अज्ञात आरोपियों ने चाकुओं से हमला कर दिया और भाग निकले थे। वही घायलों को उपचार के लिए एम् वाय अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में सावन की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अब घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वही आरोपियों की तलाश में जुटी है।