Edited By meena, Updated: 01 Jan, 2026 08:35 PM

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ग्राम सिंगोट से एक संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां ‘ज्ञान गंगा’ नामक पुस्तक को लेकर धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया गया है....
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ग्राम सिंगोट से एक संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां ‘ज्ञान गंगा’ नामक पुस्तक को लेकर धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि इस पुस्तक में पवित्र कुरान शरीफ और धार्मिक मान्यताओं के संबंध में आपत्तिजनक और भ्रामक सामग्री लिखी गई है।
मामला सामने आने के बाद सिंगोट क्षेत्र में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुस्तक का प्रचार कर रहे कुछ लोगों को मौके पर पकड़ा और थाना पीपलोद लाकर पुलिस के हवाले किया। इसके बाद मुस्लिम समाज के लोग भी थाना पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि वे सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, लेकिन किसी भी पवित्र ग्रंथ के साथ छेड़छाड़ या गलत प्रचार से समाज में तनाव फैल सकता है। इसी को लेकर प्रशासन से निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। फिलहाल पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है और जांच की प्रक्रिया जारी है। वहीं क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की गई है।”