Edited By meena, Updated: 27 Jan, 2020 02:38 PM

सीएए और एनआरसी को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहा है इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को एक अलग सलाह दी है। उन्होंने पीएम मोदी को NRC के बजाय शिक्षित बेरोजगार भारतीय नागरिकों का राष्ट्रीय...
भोपाल: सीएए और एनआरसी को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहा है इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को एक अलग सलाह दी है। उन्होंने पीएम मोदी को NRC के बजाय शिक्षित बेरोजगार भारतीय नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर तैयार करने की सलाह दी है। इस दौरान दिग्विजय ने सरकार पर समाज को बांटने के आरोप भी लगाए।
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में लिखा कि हमारे पास हमारे पीएम के लिए एक बहुत ही सकारात्मक सुझाव है। राष्ट्रीय रजिस्टर ऑफ सिटीजन ( NRC) जो पूरे देश में सामाजिक अशांति का कारण बना है उसके बजाय उन्हें 'नेशनल रजिस्टर ऑफ एजुकेटेड अनइंप्लॉयड इंडियंस सिटीजन' तैयार करना चाहिए। लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि यह एक विभाजक एजेंडा नहीं होगा! यह एक एकीकृत एजेंडा होगा।'