नशा तस्कर को मिली 15 साल की कैद, जिला कोर्ट ने सुनाया फैसला
Edited By shahil sharma, Updated: 28 Feb, 2021 04:11 PM

जिला कोर्ट ने मकबूल नाम के नशा तस्कर को 15 साल की कड़ी सजा सुनवाई है। साल 2014 में मकबूल मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए गिरफ्तार हुआ था। अगस्त 2014 में मकबूल को पुलिस ने नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया था। इस दौरान उसके पास से हथियार और जेवरात...
उज्जैन: जिला कोर्ट ने मकबूल नाम के नशा तस्कर को 15 साल की कड़ी सजा सुनवाई है। साल 2014 में मकबूल मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए गिरफ्तार हुआ था। अगस्त 2014 में मकबूल को पुलिस ने नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया था। इस दौरान उसके पास से हथियार और जेवरात जब्त हुए थे।
उज्जैन जिले के थाना खाराकुआं क्षेत्र में अवैध रूप से मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी करने वाले अपराधी मकबूल को 2014 में नागारची बाखल स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि मकबूल छत से रस्सी लटका कर स्मैक बेचता है। घर में किसी को नहीं आने देता है और न ही घर का दरवाजा खोलता है। इस जानकारी के आधार पर खाराकुआं थाना पुलिस ने टीम गठित की और मौके पर पहुंचकर तलाशी ली।
मौके से पुलिस ने तीन तलवार, एक बड़ा धारदार चाकू, 2 देशी पिस्टल, 2 देशी कट्टे, 12 बोर सहित कई अवैध हथियार और गोलियां बरामद की थी। इसके अलावा 5 लाख 78 हजार नकद और जेवरात भी जब्त किए थे। मकबूल खुद नशीले पदार्थ तैयार करता था। उन्हीं नशीले पदार्थों से मादक पदार्थ तैयार करता था, जिसे बनाने की सामग्री पुलिस ने मौके से जब्त की थी। हैरानी वाली बात ये है कि मकबूल 100 ग्राम पाउडर में 50 पुड़िया तैयार करता और एक पुड़िया 100 रुपये में बेचता था।
मकबूल पर कार्रवाई करने के लिए तत्कालीन SP अनुराग कुमार के निर्देश पर टीम गठित की गई थी। ASP सौरभ मिश्रा, CSP विजय डावर के मार्गदर्शन में थाना नानाखेड़ा, थाना कोतवाली और खाराकुआं पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था।
Related Story

इंदौर में शराब दुकान पर फायरिंग कर फरार हुए नकाबपोश बदमाश, CCTV में कैद हुई वारदात

धूप, धूल भी नहीं रोक पाई ! आखिरकार रंग लाई मेहनत, 2 साल बाद मिला चमचमाता हीरा

होटल में फंदे से लटकी मिली 19 साल की लड़की, तीन दिन से रुका हुआ था प्रेमी जोड़ा

गुना जिले में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन ने किया दु:ख व्यक्त

जावद पुलिस ने पकड़ा अवैध मादक पदार्थ, कार सहित तस्कर से 100 किलो डोडा चूरा बरामद..

विदेशी पर्यटकों को योग सिखाने वाला योगी बाबा निकला गांजा तस्कर, पूछताछ में किए चौकाने वाले खुलासे

CM मोहन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक, इन मुद्दों को लेकर लिए बड़े फैसले

MP में मानसून ने दिखाया दम, इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट

सवारियों से भरी बुलेरो जीप को ट्रक ने मारी टक्कर, सीसीटीवी में कैद हुआ भीषण हादसा

राधा-कृष्ण की वो मूर्ति जो भक्तों से करती हैं बातें! आमजन के लिए मंदिर के खुले कपाट, भक्त सुन...