नशा तस्कर को मिली 15 साल की कैद, जिला कोर्ट ने सुनाया फैसला
Edited By shahil sharma, Updated: 28 Feb, 2021 04:11 PM

जिला कोर्ट ने मकबूल नाम के नशा तस्कर को 15 साल की कड़ी सजा सुनवाई है। साल 2014 में मकबूल मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए गिरफ्तार हुआ था। अगस्त 2014 में मकबूल को पुलिस ने नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया था। इस दौरान उसके पास से हथियार और जेवरात...
उज्जैन: जिला कोर्ट ने मकबूल नाम के नशा तस्कर को 15 साल की कड़ी सजा सुनवाई है। साल 2014 में मकबूल मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए गिरफ्तार हुआ था। अगस्त 2014 में मकबूल को पुलिस ने नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया था। इस दौरान उसके पास से हथियार और जेवरात जब्त हुए थे।
उज्जैन जिले के थाना खाराकुआं क्षेत्र में अवैध रूप से मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी करने वाले अपराधी मकबूल को 2014 में नागारची बाखल स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि मकबूल छत से रस्सी लटका कर स्मैक बेचता है। घर में किसी को नहीं आने देता है और न ही घर का दरवाजा खोलता है। इस जानकारी के आधार पर खाराकुआं थाना पुलिस ने टीम गठित की और मौके पर पहुंचकर तलाशी ली।
मौके से पुलिस ने तीन तलवार, एक बड़ा धारदार चाकू, 2 देशी पिस्टल, 2 देशी कट्टे, 12 बोर सहित कई अवैध हथियार और गोलियां बरामद की थी। इसके अलावा 5 लाख 78 हजार नकद और जेवरात भी जब्त किए थे। मकबूल खुद नशीले पदार्थ तैयार करता था। उन्हीं नशीले पदार्थों से मादक पदार्थ तैयार करता था, जिसे बनाने की सामग्री पुलिस ने मौके से जब्त की थी। हैरानी वाली बात ये है कि मकबूल 100 ग्राम पाउडर में 50 पुड़िया तैयार करता और एक पुड़िया 100 रुपये में बेचता था।
मकबूल पर कार्रवाई करने के लिए तत्कालीन SP अनुराग कुमार के निर्देश पर टीम गठित की गई थी। ASP सौरभ मिश्रा, CSP विजय डावर के मार्गदर्शन में थाना नानाखेड़ा, थाना कोतवाली और खाराकुआं पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था।
Related Story

2 साल की बच्ची से हैवानियत करने वाले ट्रक ड्राइवर को 4 बार की उम्रैकद, कोर्ट ने कहा- ऐसे दरिंदे को...

सेंट्रल जेल से पैरोल पर आया कैदी, गांव से दूर पेड़ पर लटका मिला शव, कई सवाल खड़े

Mobile Show Room में कुर्सी पर बैठे-बैठे ही आ गई मौत, 32 साल के युवा को Heart Attack,CCTV में तड़प...

16 साल पहले की वो काली रात और एक गलती! बुजुर्ग ने पत्नी को बुढ़ापे में दी खौफनाक मौत...सुनने वालों...

मोहन सरकार ने स्थायी और अस्थायी कर्मचारियों के लिए की बड़ी घोषणा, कैबिनेट में कई अहम फैसलों को मिली...

कैंची से पत्नी की नाक काटकर भागा पति, वजह सुनकर आप भी चौंक जाएंगे!

संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी: अब हर साल बढ़ेगा वेतन, मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति

17 वोट से मिली थी 3 साल पहले सरपंच चुनाव मे हार, हार की वजह बने शख्स की अब चाकू घोंपकर हत्या

स्कूली बच्चियों पर भद्दे कमेंट और छेड़छाड़ करने वाले आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

कोर्ट में रची गई शादी… फिर हुआ ऐसा खुलासा कि पुलिस भी रह गई दंग