Edited By meena, Updated: 27 Sep, 2024 06:10 PM
सोशल मीडिया पर रील बनाने का जुनून आजकर युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है...
ग्वालियर (अंकुर जैन) : सोशल मीडिया पर रील बनाने का जुनून आजकर युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। जल्दी फेमस होने के चक्कर में कई बार तो वे अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं। ग्वालियर में दो टमटम चालकों द्वारा सोशल मीडिया पर टमटम से स्टंट करने की रील बनाकर वायरल की है। वायरल रील का वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है जिस पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र में एसपी ऑफिस से चंद कदम की दूरी पर दो टमटम चालक टमटम से स्टंट बाजी करते नजर आए हैं। टमटम चालकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। आईजी ऑफिस और एसपी ऑफिस के पास बेधड़क होकर इन टम टम चालकों ने यह रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सियाज़ के एम का कहना है कि टमटम चालकों द्वारा स्टंट बाजी का वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है और पुलिस द्वारा टमटम चालकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद उन पर विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।