Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Apr, 2025 07:09 PM

किसान ओंमकार ढोमने उम्र 70 वर्ष पर मधुमक्खियों के झुंड ने जानलेवा हमला कर दिया
पांढुर्णा। (पंकज मदान): मध्य प्रदेश के पांढुर्णा तहसील के टेमनीकला गांव के किसान ओंमकार ढोमने उम्र 70 वर्ष पर मधुमक्खियों के झुंड ने जानलेवा हमला कर दिया। किसान की चीख - पुकार सुनकर परिजन एवं ग्रामीणों ने दौड़कर घायल किसान को बचाया। ग्रामीणजन एवं परिजन द्वारा घायल को पांढुर्णा सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान घायल किसान ओंमकार के सिर और चेहरे एवं गले और पीठ से 100 से अधिक मधुमक्खियों के डंक निकाले गए।
ग्रामीणों ने बताया कि किसान खेत गया था और बकरियों के लिए जैसे ही चारा तोड़ने पेड़ के पास पहुंचा तो पेड़ पर बैठी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। किसान ने अपने गमछे से सिर और चेहरे को बचाने की कोशिश की मगर फिर भी मधुमक्खियां द्वारा उस पर प्राण घातक हमला कर दिया गया।
यह घटना सोमवार दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है, घायल किसान के बेटे का कहना है कि घायल किसान ओमकार के सिर चेहरे एवं गले से मधुमक्खियों के 100 से अधिक डंक डॉक्टरों द्वारा निकाले गए हैं। हालांकि घायल किसान का इलाज पांढुर्णा सिविल अस्पताल में लगातार जारी है, जिस पर डॉक्टर की टीम निगरानी बनाए हुए हैं।