Edited By meena, Updated: 17 May, 2022 08:00 PM

गुना जिले की कुंभराज तहसील के खेरवे गांव में एक युवक द्वारा विवाहिता को भगाकर ले जाने के बाद पूरा गांव मुसीबत में आ गया है। वहां दहशत का माहौल है। दरअसल, महिला के सुसरालियों ने युवक के गांव पर हमला बोल दिया। इस दौरान तोडफ़ोड़ की गई और लूटपाट करने का...
गुना(मिस्बाह नूर): गुना जिले की कुंभराज तहसील के खेरवे गांव में एक युवक द्वारा विवाहिता को भगाकर ले जाने के बाद पूरा गांव मुसीबत में आ गया है। वहां दहशत का माहौल है। दरअसल, महिला के सुसरालियों ने युवक के गांव पर हमला बोल दिया। इस दौरान तोडफ़ोड़ की गई और लूटपाट करने का आरोप भी पीडि़तों से लगाया है।

बताया जा रहा है कि खेरवे निवासी नन्नूलाल बंजारा का छोटा पुत्र लक्ष्मण बंजारा झिरी गांव की एक विवाहिता महिला को अपने साथ भगाकर ले गया। बंजारा समुदाय से संबंधित होने की चलते घटना के बाद कई गांवों के लोग एकजुट हो गए और खेरवे पर हमला बोल दिया गया। आरोप है कि लगभग 80-90 लोगों ने लाठी, फरसों से गांव में तोड़-फोड़ की। चांदी के जेवर और करीब 60 हजार रुपए नकदी भी लूटे गए।

दहशत की वजह से पूरा गांव यहां-वहां भटक रहा है। घटना की सूचना सानई चौकी में दी गई, लेकिन पुलिसकर्मी वीडियो बनाकर चलते बने। इसके बाद गांव वालों में दहशत है और वह लगातार सानई चौकी के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन चौकी प्रभारी से उनकी मुलाकात नहीं हो पा रही है। जब तक पुलिस का संरक्षण प्राप्त नहीं हो जाता है, वह गांव नहीं जा सकते हैं।