शादीशुदा महिला को भगाने की पूरे गांव को मिली सजा, ससुरालवालों ने घर घर की तोड़ फोड़, लूट लिया सामान

Edited By meena, Updated: 17 May, 2022 08:00 PM

entire village got punishment for driving away married woman

गुना जिले की कुंभराज तहसील के खेरवे गांव में एक युवक द्वारा विवाहिता को भगाकर ले जाने के बाद पूरा गांव मुसीबत में आ गया है। वहां दहशत का माहौल है। दरअसल, महिला के सुसरालियों ने युवक के गांव पर हमला बोल दिया। इस दौरान तोडफ़ोड़ की गई और लूटपाट करने का...

गुना(मिस्बाह नूर): गुना जिले की कुंभराज तहसील के खेरवे गांव में एक युवक द्वारा विवाहिता को भगाकर ले जाने के बाद पूरा गांव मुसीबत में आ गया है। वहां दहशत का माहौल है। दरअसल, महिला के सुसरालियों ने युवक के गांव पर हमला बोल दिया। इस दौरान तोडफ़ोड़ की गई और लूटपाट करने का आरोप भी पीडि़तों से लगाया है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि खेरवे निवासी नन्नूलाल बंजारा का छोटा पुत्र लक्ष्मण बंजारा झिरी गांव की एक विवाहिता महिला को अपने साथ भगाकर ले गया। बंजारा समुदाय से संबंधित होने की चलते घटना के बाद कई गांवों के लोग एकजुट हो गए और खेरवे पर हमला बोल दिया गया। आरोप है कि लगभग 80-90 लोगों ने लाठी, फरसों से गांव में तोड़-फोड़ की। चांदी के जेवर और करीब 60 हजार रुपए नकदी भी लूटे गए।

PunjabKesari

दहशत की वजह से पूरा गांव यहां-वहां भटक रहा है। घटना की सूचना सानई चौकी में दी गई, लेकिन पुलिसकर्मी वीडियो बनाकर चलते बने। इसके बाद गांव वालों में दहशत है और वह लगातार सानई चौकी के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन चौकी प्रभारी से उनकी मुलाकात नहीं हो पा रही है। जब तक पुलिस का संरक्षण प्राप्त नहीं हो जाता है, वह गांव नहीं जा सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!