Edited By Desh sharma, Updated: 24 Dec, 2025 06:29 PM

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में रायसेन में भी भाजपा ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया । बरेली के शिव शक्ति रिसोर्ट में अभ्युदय विकास के दो साल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रायसेन (शिवलाल यादव): मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में रायसेन में भी भाजपा ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया । बरेली के शिव शक्ति रिसोर्ट में अभ्युदय विकास के दो साल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में उदयपुरा सीट के बीजेपी विधायक और चिकित्सा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल समेत जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा के साथ ही सातों मंडल के अध्यक्षों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में उदयपुरा विधान सभा के दो हजार से अधिक बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए ।
2 सालों में मिले सोने की चेन, चांदी के बर्तन कार्यकर्ताओं को बांटे
इस मौके पर राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने एक अनोखी मिसाल पेश की। शिवाजी पटेल ने पिछले दो वर्षों के दौरान प्राप्त उपहारों को अपने भाजपा कार्यकर्ताओं में बांट दिया। इस मौके पर कुल मिलाकर 1400 उपहार बांटे गए । इन उपहारों में सोने की चैन, चांदी के बर्तन सहित दूसरे कई उपहार सातों मंडलों के कार्यकर्ताओं को बांट दिए गए।
पार्टी के लिए जान और समय देने वाले कार्यकर्ता देवतुल्य-पटेल
नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि पार्टी के लिए जान और समय देने वाले कार्यकर्ता देवतुल्य हैं। यही वो कार्यकर्ता हैं जो पार्टी को परम वैभव पर ले जाते हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं को सम्मान देना चाहिए
उपहारों को बांटे जाने पर राज्य मंत्री पटेल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता देवतुल्य होते हैं और अपने क्षेत्र की जनता भी देवतुल्य है । इस मौके पर नरेंद्र पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया और दो सालों की उपलब्धियो का बखान किया ।