धोखाधड़ी से बटोरे ‘कृषि कर्मण’ पुरस्कार, श्री 420 है शिवराज सरकार-रणदीप सुरजेवाला

Edited By suman, Updated: 03 Nov, 2018 03:54 PM

false mama worn crown of falsehood fraudulent krishi karman award

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भोपाल कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में शिवराज सरकार पर जमकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने धोखाध़ड़ी से ‘कृषि कर्मण’ पुरस्कार'' बटोरा है। झूठे मामा ने झूठ का ताज पहन रखा है।...

भोपाल: कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भोपाल कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में शिवराज सरकार पर जमकर आरोप लगाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने धोखाध़ड़ी से ‘कृषि कर्मण’ पुरस्कार' बटोरा है। झूठे मामा ने झूठ का ताज पहन रखा है। शिवराज पर जुबानी हमला इतने में ही न थमा। सुरजेवाला ने आगे कहा कि खुद को किसानों की सरकार बताने वाले शिवराज ने किसानों के साथ छलावा किया है और फिर AK 47 की गोलियों से उन्हें छलनी किया है।    

PunjabKesari
 

कंस मामा ने सबकी आंखों मेें धूल झोंकी
शिवराज सरकार ने साल 2012-13 से पांच ‘कृषि कर्मण अवार्ड’ पाने वाले बहुत ढोल नगाड़े बजाए। अपनी पीठ थपथपाई  और करोड़ों रुपये के विज्ञापन दे डाले। कंस मामा शिवराज सिंह  ने जगह जगह खुद को महिमा मंडित करने के लिए ‘किसान मित्र’, किसान पुत्र’ की उपाधियां स्वयं ही ले लीं। वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश के किसान को आत्महत्या की ड्योढ़ी पर पहुंचा दिया। कीमत व न्याय मांगने वाले असली धरती पुत्र किसानों को पुलिस की गोलियों से छलनी किया, वो चाहे रायसेन हो या मंदसौर। सरकार के तथ्यों और कागजों ने शिवराज सरकार का छल-कपट व धोखा उजागर कर दिया। ढोल की पोल खुल गई। ठगी व जालसाजी साफ है। शिवराज सरकार ने सबकी आंख में धूल झोंकी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!