मांगों के साथ सड़कों पर किसान, भारतीय किसान संघ का बड़ा आंदोलन, सरकार को दी चेतावनी

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 15 Sep, 2025 04:55 PM

farmers on the streets with their demands big agitation by bharatiya kisan sang

भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने प्रदेश सरकार और प्रधानमंत्री को अपनी समस्याओं के प्रति ध्यान दिलाने के लिए सोमवार को पूरे प्रदेश में आंदोलन किया। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर किसान ट्रैक्टर रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप रहे हैं।...

जबलपुर/टीकमगढ़: भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने प्रदेश सरकार और प्रधानमंत्री को अपनी समस्याओं के प्रति ध्यान दिलाने के लिए सोमवार को पूरे प्रदेश में आंदोलन किया। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर किसान ट्रैक्टर रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप रहे हैं। जबलपुर में किसान कृषि उपज मंडी से रैली शुरू कर घंटाघर पहुंचेंगे और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने घंटाघर क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। टीकमगढ़ में भी किसान दोपहर 1 बजे से रैली निकाल रहे हैं।


जिला मंत्री धनंजय पटेल ने बताया कि दोपहर 12 बजे किसान कृषि उपज मंडी में एकत्रित हुए। रैली मंडी से शुरू होकर दमोह नाका, रानीताल, यातायात चौक, तीन पत्ती चौक और नौदरा ब्रिज से होते हुए घंटाघर पहुंचेगी। यहां कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन समाप्त किया जाएगा।


ये हैं किसानों की मुख्य मांगें

  • लैंड पूलिंग एक्ट को तत्काल वापस लिया जाए।
  • यूरिया और डीएपी सहित खाद की पर्याप्त व्यवस्था हो।
  • खाद और बीज की कालाबाजारी पर सख्ती से रोक लगाई जाए।
  • धान, गेहूं, मूंग और उड़द का रुका हुआ भुगतान तुरंत किया जाए।
  • गेहूं 2700 रुपए और धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की जाए।
  • जिले में तीन साल से अधिक समय से पदस्थ कृषि विभाग के अधिकारियों का ट्रांसफर हो और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। 

मुख्यमंत्री ने कहा- सभी से संवाद कर हित की सोचें..
लैंड पूलिंग एक्ट को लेकर विरोध पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विकास के कामों में सभी से संवाद करना हमारा उद्देश्य है। सभी हितधारकों को साथ लेकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!