Edited By meena, Updated: 28 Jul, 2022 01:58 PM

दुर्ग जिले के पाटन थाना अंतर्गत ग्राम सिपकोना में एक पिता ने अपनी ढाई साल की बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी पिता का नाम योगेश टंडन है। पाटन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की जांच शुरु कर दी है।
दुर्ग(मुकेश बनवासी): दुर्ग जिले के पाटन थाना अंतर्गत ग्राम सिपकोना में एक पिता ने अपनी ढाई साल की बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी पिता का नाम योगेश टंडन है। पाटन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की जांच शुरु कर दी है।
घटना बुधवार देर रात 12 बजे के बाद की है। बताया जा रहा है कि पति पत्नी में झगड़ा हुआ जिसके बाद योगेश टंडन ने आवेश में आकर बेटी का ही गला दबा दिया। फिलहाल पाटन थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।