13 साल से सस्पेंड थे पिता, बेटी ने वर्ल्ड कप जीतकर बदल दी तकदीर - CM ने मंच से कर दिया बड़ा ऐलान!

Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Nov, 2025 02:12 PM

father was suspended for 13 years daughter changed his fate by winning the worl

क्रांति ने महिला वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की और भारत को जीत दिलाई।

भोपाल। कहते हैं बेटियाँ घर का मान बढ़ाती हैं और इस बात को सच कर दिखाया है क्रांति गौड़ ने। मध्य प्रदेश की यह 22 वर्षीय क्रिकेटर जब महिला वनडे वर्ल्ड कप में 9 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बनीं, तो न सिर्फ देश का नाम रोशन हुआ, बल्कि उनके संघर्षरत परिवार की किस्मत भी बदल गई।

भोपाल में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने क्रांति गौड़ को सम्मानित किया और मंच से एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा —

मुझे आपके परिवार की परेशानियों का पता है। नियमों के तहत हम आपके पिता की नौकरी बहाल करने की दिशा में जरूर कदम उठाएंगे।

13 साल से निलंबित थे पिता

क्रांति गौड़ के पिता मुन्ना लाल गौड़, जो पुलिस विभाग में कांस्टेबल थे, उन्हें वर्ष 2012 में चुनाव ड्यूटी से जुड़ी एक घटना के बाद निलंबित कर दिया गया था। तब से परिवार आर्थिक तंगी और सामाजिक संघर्षों से गुजर रहा था। क्रांति के भाई बस कंडक्टर की नौकरी करके पूरे परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

 वर्ल्ड कप में चमकी क्रांति

क्रांति ने महिला वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की और भारत को जीत दिलाई। उनकी गेंदबाजी ने सबका दिल जीत लिया। इसी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

 परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं

क्रांति की मां नीलम सिंह गौड़ और बहन रोशनी गौड़ की आंखों में गर्व के आँसू हैं। रोशनी ने बताया कि लोग क्रांति का मजाक उड़ाते थे जब वह लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थी।

“लोग कहते थे लड़की होकर लड़कों के साथ क्या खेलती है, लेकिन क्रांति ने कभी हार नहीं मानी।

 कोच ने कहा – ‘उसने कभी मीठा तक नहीं खाया

क्रांति के कोच राजीव बिरथारे, जो छतरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव भी हैं, ने बताया —

“क्रांति शुरू से ही अनुशासन और मेहनत की मिसाल रही है। फिटनेस के लिए उसने मीठा खाना तक छोड़ दिया। चोटें आईं, मगर वो हर बार और मजबूत होकर लौटी।”

इनामों की बरसात

सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने न सिर्फ क्रांति को सम्मानित किया, बल्कि दो बड़े ऐलान भी किए —

क्रांति गौड़ के पिता की नौकरी बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी।

क्रांति के गृह जिले छतरपुर में नया क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा।

साथ ही, 15 नवंबर को जबलपुर में बिरसा मुंडा जयंती पर क्रांति को राज्य स्तरीय सम्मान देने की घोषणा भी की गई।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!