Edited By Desh sharma, Updated: 17 Nov, 2025 02:59 PM

इंदौर के परदेसीपुरा क्षेत्र के शिवाजी नगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अब जानकारी सामने आ रही है कि प्रेमिका की धमकियों से तंग आकर युवक ने जान दे है। युवक शिवाजी नगर क्षेत्र का रहने...
इंदौर सचिन बहरानी): इंदौर के परदेसीपुरा क्षेत्र के शिवाजी नगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अब जानकारी सामने आ रही है कि प्रेमिका की धमकियों से तंग आकर युवक ने जान दे है। युवक शिवाजी नगर क्षेत्र का रहने वाला था
वीडियो काल के वीडियो ने मचाई सनसनी,प्रेमी को धमकाने का आरोप
इस कांड के बाद एक वीडियो सामने आ रहा है जो सनसनी फैलाने वाला है।दो दिन बाद युवक की प्रेमिका का एक हैरान करने वाला वीडियो कॉल सामने आया है। इस वीडियो में युवती पंखे पर लगे फंदे को अपने गले में डालने की कोशिश करती दिखाई देती है। इतना ही नहीं, वह खुद के गले और पेट पर तलवार रखकर युवक को धमकाती है।कहती है कि ‘‘अगर तुमने मुझे छोड़ा तो मैं अपनी जान दे दूंगी।’’ वहीं दूसरी ओऱ वीडियो कॉल पर युवक उसे समझा रहा है कि ऐसा कोई कदम न उठाए..
मृतक के भाई का लड़की पर ब्लैकमेलिंग का आरोप
वहीं दूसरी ओर परिजनों का आरोप है कि युवती की लगातार धमकियों से युवक मानसिक दबाव में था। इसी वजह से उसने आत्मघाती कदम उठाया। मृतक के भाई का कहना है कि उसका भाई लड़की के साथ 5 सालों से रिश्ते में था..लेकिन वो लडकी उसे ब्लैकमेल करती थी..
लिहाजा पुलिस अब वायरल वीडियो, चैट और कॉल रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है..वीडियो की फॉरेंसिक जांच भी करवाई जाएगी.. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.. घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है...परिजनों ने शुरू से ही इस मामले में संदेह जताते हुए विस्तृत जांच की मांग की थी...