भोपाल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अलीम कुरैशी गिरफ्तार, ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज

Edited By meena, Updated: 22 Jan, 2026 12:48 PM

former bhopal waqf board chairman aleem qureshi arrested charged with blackmail

भोपाल जिला वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अलीम कुरैशी को ब्लैकमेलिंग के आरोप में शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है...

भोपाल (इजहार खान) : भोपाल जिला वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अलीम कुरैशी को ब्लैकमेलिंग के आरोप में शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से पुलिस ने आगे की पूछताछ के लिए रिमांड हासिल किया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी पर शिकायतकर्ता को ब्लैकमेल करने और दबाव बनाकर अवैध लाभ लेने के आरोप हैं। प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलीम कुरैशी को हिरासत में लिया।

सूत्रों का कहना है कि पुलिस अब रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से जुड़े डिजिटल साक्ष्यों, कॉल रिकॉर्ड्स और अन्य दस्तावेजों की गहन जांच करेगी। मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी पड़ताल की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आने वाले दिनों में इस प्रकरण में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!