Edited By meena, Updated: 22 Jul, 2024 05:36 PM
सावन के पहले सोमवार को जहां देशभर में भगवान भोलेनाथ की जय जयकार हो रही हैं...
भोपाल (विनीत पाठक) : सावन के पहले सोमवार को जहां देशभर में भगवान भोलेनाथ की जय जयकार हो रही हैं, वहीं मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर के भोलेनाथ की प्रतिमा में दरार का मामला सामने आया है। इस मामले पर अब राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस से पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मामले को लेकर कहा है कि भगवान शिव नाराज बीजेपी से हैं।
पूर्व मंत्री ने कहा कि पहले महाकाल कॉरिडोर में हादसा हुआ था और अब पशुपतिनाथ भगवान की प्रतिमा में दरार आ गई। भगवान शिव बीजेपी से नाराज हैं। इसीलिए समय समय पर इसी तरह के इंडिकेशन बीजेपी को मिलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी को इससे सीख लेनी चाहिए।
बता दें कि मंदसौर के पूर्व विधायक और भाजपा प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसौदिया ने भगवान पशुपतिनाथ की अष्टमुखी प्रतिमा के एक मुख में दरार आने की आशंका जताई है। यशपाल सिंह ने अपने X अकाउंट से पोस्ट कर मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव से भारत सरकार और प्रदेश के पुरातत्व विशेषज्ञों सहित मंदसौर कलेक्टर से उचित कार्यवाही का आग्रह किया है। अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा के एक मुख का फोटो भी शेयर किया हुआ है, जिसमें भगवान पशुपतिनाथ के मुख के समीप से एक बड़ी लकीर दिखाई दे रही है। इस मामले पर मंदिर प्रबंधन के लोग कुछ भी कहने से बचते हुए दिखाई दे रहे हैं।