MP की मिट्टी में छिपा खजाना: खेत ने चमकाई चार दोस्तों की किस्मत, खुदाई करते ही चमक गई आंखें

Edited By Himansh sharma, Updated: 31 Aug, 2025 05:48 PM

four friends found a diamond in panna

मध्य प्रदेश में हीरों की धरती के नाम से मशहूर पन्ना में किस्मत एक बार फिर चमकी है।

पन्ना। मध्य प्रदेश में हीरों की धरती के नाम से मशहूर पन्ना में किस्मत एक बार फिर चमकी है। जरुआपुर के एक खेत में खुदाई के दौरान चार दोस्तों को ऐसा अनमोल रत्न मिला, जिसने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी। खेत की मिट्टी से मिला यह कीमती हीरा करीब 15 लाख रुपये का बताया जा रहा है।

खबर के मुताबिक, अभिलाष नाम के एक युवक ने अपने तीन दोस्तों दिलीप कुमार मिस्त्री, राजेश मजूमदार और एक अन्य साथी के साथ मिलकर खेत में खदान की लीज ली थी। बीते दिन जब वे मिट्टी की परतों की सफाई कर रहे थे, तभी उनकी नजर चमकते हुए रत्न पर पड़ी। जांच में पता चला कि यह 4.90 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा है। अभिलाष ने इसे हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है, जिसे अब अगली नीलामी में रखा जाएगा।

PunjabKesariएक दर्जन से ज्यादा हीरे पहले भी निकले

जरुआपुर का यह खेत इन युवाओं के लिए मानो सोने की खान बन चुका है। जानकारी के अनुसार, यहां से अब तक छोटे-बड़े मिलाकर लगभग बारह कीमती हीरे निकल चुके हैं। खास बात यह है कि यहां मिलने वाले ज्यादातर हीरे उच्च गुणवत्ता वाले जेम्स क्वालिटी के होते हैं, जो बाजार में अच्छी कीमत दिलाते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पन्ना की धरती हमेशा से किस्मत बदलने के लिए जानी जाती रही है, लेकिन इन चार दोस्तों के खेत ने जो कहानी लिखी है, वह वाकई चौंकाने वाली है। आने वाली नीलामी में इस हीरे की असली कीमत का खुलासा होगा, लेकिन फिलहाल दोस्तों के बीच खुशियों का माहौल है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!