Edited By Vikas Tiwari, Updated: 31 May, 2023 01:45 PM

छतरपुर में शादी समारोह से घर लौट रहे चार लोगों की मौत हो गई। हादसा लगभग 7:00 बजे टायर फटने की वजह से हुआ।
हरदा (राकेश खरका): मध्य प्रदेश में महिला समेत 3 पुरुषों की कार में जिंदा जलने से मौत हो गई। सभी शादी समारोह से घर लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक कार का टायर फटने से गाड़ी झाड़ियों में जा घुसी और देखते ही देखते कार में आग लग गई। घटना करताना चौकी क्षेत्र के नौसर गांव के पास सुबह हुई। पुलिस ने बताया कि अखिलेश पिता महेश ग्राम वरकला के रूप में वाहन की पहचान हुई है।
मरने वालों के नाम
अखिलेश कुशवाह
राकेश कुशवाहा
शिवानी कुशवाह और
आदर्श चौधरी
सभी निवासी ग्राम वरकला चार खेड़ा निवासी सभी की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच
राकेश की 6 माह पूर्व शादी हुई थी