गणेशशंकर विद्यार्थी और 'प्रताप', इनकी लेखनी से हिलती थी अंग्रेज सरकार, साम्प्रदायिकता ने ले ली जान

Edited By Vikas kumar, Updated: 26 Oct, 2019 04:12 PM

ganesh shankar vidyarthi s 129th birth anniversary

आज मुंगावली ब्लॉक के सभी पत्रकारों ने अमर शहीद पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की 129वीं जयंती के अवसर पर गणेश शंकर विद्यार्थी चौराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिस...

अशोकनगर (भारतेंद्र सिंह बैस): आज मुंगावली ब्लॉक के सभी पत्रकारों ने अमर शहीद पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की 129वीं जयंती के अवसर पर गणेश शंकर विद्यार्थी चौराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिसमें मुंगावली ब्लॉक के समस्त पत्रकार, मुंगावली थाना प्रभारी रोहित दुबे, नगर परिषद अध्यक्ष राधा गणेश सोनी, और अन्य नागरिकगण मौजूद रहे।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Ashoknagar News, Ganesh Shankar Vidyarthi, 129th birthday, freedom fighter, independence of India, Dainik Pratap, died in Kanpur, author Ganesh Shankar Vidyarthi

जिस स्कूल मे गणेश शंकर विद्यार्थी नाम जिस रजिस्टर पंजी में लिखा गया था। वो पंजी मुंगावली के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में देश के महान मूर्धन्य पत्रकार एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में संभाल के रखा गई है। गणेश शंकर एक निडर और निष्पक्ष पत्रकार तो थे ही, इसके साथ ही वे एक समाज-सेवी, स्वतंत्रता सेनानी और कुशल राजनीतिज्ञ भी थे। भारत के 'स्वाधीनता संग्राम' में उनका महत्त्वपूर्ण योगदान रहा था। अपनी बेबाकी और अलग अंदाज से दूसरों के मुंह पर ताला लगाना एक बेहद मुश्किल काम होता है। कलम की ताकत हमेशा से ही तलवार से अधिक रही है और ऐसे कई पत्रकार हैं, जिन्होंने अपनी कलम से सत्ता तक की राह बदल दी। गणेशशंकर विद्यार्थी भी ऐसे ही पत्रकार थे, जिन्होंने अपनी कलम की ताकत से अंग्रेज़ी शासन की नींव हिला दी थी। गणेशशंकर विद्यार्थी एक ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, जो कलम और वाणी के साथ-साथ महात्मा गांधी के अहिंसक समर्थकों और क्रांतिकारियों को समान रूप से देश की आज़ादी में सक्रिय सहयोग प्रदान करते रहे।

PunjabKesari, न

गणेशशंकर विद्यार्थी का जन्म 26 अक्टूबर, 1890 में अपने ननिहाल प्रयाग (इलाहाबाद) में हुआ था। इनके पिता का नाम जयनारायण था। पिता एक स्कूल में अध्यापक के पद पर नियुक्त थे और उर्दू तथा फ़ारसी ख़ूब जानते थे। गणेशशंकर विद्यार्थी की शिक्षा-दीक्षा मुंगावली (ग्वालियर) में हुई थी। पिता के समान ही इन्होंने भी उर्दू-फ़ारसी का अध्ययन किया था।


PunjabKesari, न

व्यावसायिक शुरुआत...
गणेशशंकर विद्यार्थी अपनी आर्थिक कठिनाइयों के कारण एण्ट्रेंस तक ही पढ़ सके। किन्तु उनका स्वतंत्र अध्ययन अनवरत चलता ही रहा। अपनी मेहनत और लगन के बल पर उन्होंने पत्रकारिता के गुणों को खुद में भली प्रकार से सहेज लिया था। शुरु में गणेश शंकर को सफलता के अनुसार एक नौकरी मिली थी, लेकिन उनकी अंग्रेज़ अधिकारियों से नहीं पटी, जिस कारण उन्होंने वह नौकरी छोड़ दी। इसके बाद कानपुर में गणेश शंकर ने करेंसी ऑफ़िस में नौकरी की, किन्तु यहां भी अंग्रेज़ अधिकारियों से इनकी नहीं पटी। अत: यह नौकरी छोड़कर अध्यापक हो गए। महावीर प्रसाद द्विवेदी इनकी योग्यता पर रीझे हुए थे। उन्होंने गणेश विद्यार्थी को अपने पास 'सरस्वती' के लिए बुला लिया। विद्यार्थी की रुचि राजनीति की ओर पहले से ही थी। यह एक ही वर्ष के बाद 'अभ्युदय' नामक पत्र में चले गये और फिर कुछ दिनों तक वहीं पर रहे। इसके बाद सन 1907 से 1912 तक का इनका जीवन अत्यन्त संकटापन्न रहा। इन्होंने कुछ दिनों तक 'प्रभा' का भी सम्पादन किया था। 1913, अक्टूबर मास में 'प्रताप' के सम्पादक हुए। इन्होंने अपने पत्र में किसानों की आवाज़ बुलन्द की।

PunjabKesari, न

लोकप्रियता...
सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक समस्याओं पर गणेश शंकर विद्यार्थी के विचार बड़े ही निर्भीक होते थे। विद्यार्थी ने देशी रियासतों की प्रजा पर किये गये अत्याचारों का भी तीव्र विरोध किया। गणेशशंकर विद्यार्थी कानपुर के लोकप्रिय नेता तथा पत्रकार, शैलीकार एवं निबन्ध लेखक रहे थे। यह अपनी अतुल देश भक्ति और अनुपम आत्मोसर्ग के लिए चिरस्मरणीय रहेंगे। विद्यार्थी ने प्रेमचन्द की तरह पहले उर्दू में लिखना प्रारम्भ किया था। उसके बाद हिन्दी में पत्रकारिता के माध्यम से वे आये और आजीवन पत्रकार रहे। उनके अधिकांश निबन्ध त्याग और बलिदान सम्बन्धी विषयों पर आधारित हैं। इसके अतिरिक्त वे एक बहुत अच्छे वक्ता भी थे। पत्रकारिता के साथ-साथ गणेशशंकर विद्यार्थी की साहित्यिक अभिरुचियां भी निखरती जा रही थीं। ‘अभ्युदय’ नामक पत्र जो कि इलाहाबाद से निकलता था, इससे भी विद्यार्थी  जुड़े। गणेश शंकर विद्यार्थी ने अंततोगत्वा कानपुर लौटकर ‘प्रताप’ अखबार की शुरूआत की। 'प्रताप' भारत की आज़ादी की लड़ाई का मुख-पत्र साबित हुआ। कानपुर का साहित्यिक समाज 'प्रताप' से जुड़ गया। क्रान्तिकारी विचारों व भारत की स्वतन्त्रता की अभिव्यक्ति का माध्यम बन गया था-प्रताप। लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के विचारों से प्रेरित गणेशशंकर विद्यार्थी 'जंग-ए-आज़ादी' के एक निष्ठावान सिपाही थे। महात्मा गांधी उनके नेता और वे क्रान्तिकारियों के सहयोगी थे। सरदार भगत सिंह को 'प्रताप' से विद्यार्थी ने ही जोड़ा था। विद्यार्थी ने राम प्रसाद बिस्मिल की आत्मकथा प्रताप में छापी, क्रान्तिकारियों के विचार व लेख प्रताप में निरन्तर छपते रहते।

PunjabKesari, न

‘प्रताप’ का प्रकाशन...
अपने सहयोगियों एवं वरिष्ठजनों से सहयोग मार्गदर्शन का आश्वासन पाकर अंतत: विद्यार्थी ने 9 नवम्बर 1913 से ‘प्रताप’ नामक समाचार पत्र का प्रकाशन प्रारंभ कर दिया। इस समाचार पत्र के प्रथम अंक में ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया था, कि हम राष्ट्रीय स्वाधीनता आंदोलन, सामाजिक आर्थिक क्रांति, जातीय गौरव, साहित्यिक सांस्कृतिक विरासत के लिए, अपने हक अधिकार के लिए संघर्ष करेंगे। विद्यार्थी ने अपने इस संकल्प को प्रताप में लिखे अग्रलेखों को अभिव्यक्त किया, जिसके कारण अंग्रेजों ने उन्हें जेल भेजा, जुर्माना किया और 22 अगस्त 1918 में प्रताप में प्रकाशित नानक सिंह की ‘सौदा - ए - वतन’ नामक कविता से नाराज अंग्रेजों ने विद्यार्थी पर राजद्रोह का आरोप लगा दिया, और ‘प्रताप’ का प्रकाशन भी बंद करवा दिया। आर्थिक संकट से जूझते विद्यार्थी ने किसी तरह व्यवस्था जुटाई, तो 8 जुलाई 1918 को फिर प्रताप की शुरूआत हो गई। प्रताप के इस अंक में विद्यार्थी ने सरकार की दमनपूर्ण नीति की ऐसी जोरदार खिलाफत कर दी कि आम जनता प्रताप को आर्थिक सहयोग देने के लिए मुक्त हस्त से दान करने लगी। जनता के सहयोग से आर्थिक संकट हल हो जाने पर साप्ताहिक प्रताप का प्रकाशन 23 नवम्बर 1990 से दैनिक समाचार पत्र के रुप में किया जाने लगा। लगातार अंग्रेजों के विरोध में लिखने से प्रताप की पहचान सरकार विरोधी बन गई और तत्कालीन मजिस्टेट मि. स्ट्राइफ ने अपने हुक्मनामें में प्रताप को ‘बदनाम पत्र’ की संज्ञा देकर जमानत की राशि जप्त कर ली। अंग्रेजों का कोपभाजन बने विद्यार्थी को 23 जुलाई 1921 और 16 अक्टूबर 1921 में भी जेल की सजा दी गई परन्तु उन्होंने सरकार के विरुद्ध कलम की धार को कम नहीं किया। जेलयात्रा के दौरान उनकी भेंट माखनलाल चतुर्वेदी, बालकृष्ण शर्मा नवीन, सहित अन्य साहित्यकारों से भी हुई।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Ashoknagar News, Ganesh Shankar Vidyarthi, 129th birthday, freedom fighter, independence of India, Dainik Pratap, died in Kanpur, author Ganesh Shankar Vidyarthi

25 मार्च को हुआ गणेश शंकर विद्यार्थी का निधन..
गणेशशंकर विद्यार्थी की मृत्यु कानपुर के हिन्दू-मुस्लिम दंगे में निस्सहायों को बचाते हुए 25 मार्च सन् 1931 ई. में हो गई। विद्यार्थी साम्प्रदायिकता की भेंट चढ़ गए। उनका शव अस्पताल की लाशों के मध्य पड़ा मिला। वह इतना फूल गया था कि, उसे पहचानना तक मुश्किल था। नम आंखों से 29 मार्च को विद्यार्थी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। गणेशशंकर विद्यार्थी एक ऐसे साहित्यकार रहे, जिन्होंने देश में अपनी कलम से सुधार की क्रांति उत्पन्न की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!