Edited By meena, Updated: 05 Jun, 2023 04:04 PM

सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 13 साल की नाबालिग पीड़िता के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है
सीधी (सूरज शुक्ला ): सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 13 साल की नाबालिग पीड़िता के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है। जहां पीड़िता के साथ 5 लड़कों ने मिलकर दरिंदगी की है। इसकी जानकारी लगते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 376(2)(एच), 376(डीए), 120 बी, पाक्सो एक्ट की धारा 5जी/6 के तहत मामले को पंजीबद्ध करते हुए अपराध घटना में शामिल सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया गया है जहां नाबालिग लड़की अपने बुआ के यहां रिश्तेदारी में आई हुई थी। जैसे ही वह शौच के लिए नदी के किनारे गई। तो वहां पहले से ही 5 आरोपी खड़े हुए थे। नाबालिग को देखते ही सभी ने उसे उठा कर जंगल की तरफ ले गए और बारी बारी से सभी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं उसने उस दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया। और यह कहा कि अगर तुमने किसी को बताया तो हम इसे वायरल कर देंगे। पीड़िता ने बताया कि उनके चुंगल से निकलने के बाद मैं अपने घर गई और चाची से सारी बातें बताई। चाची तथा मां ने कोतवाली थाने में पहुंचकर इस घटना की शिकायत की है।