Edited By Himansh sharma, Updated: 29 Sep, 2025 08:01 PM

नवरात्र के बीच इंदौर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है
इंदौर। नवरात्र के बीच इंदौर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। राउ बायपास रोड स्थित ‘एक कैफे’ में गरबा आयोजन के दौरान अश्लील हरकतों का मामला सामने आया है। वीडियो में युवक-युवतियां गरबा करते और कुछ कपल आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं।
हुक्का सर्व करने का आरोप
वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कैफे में गरबे के दौरान हुक्का भी परोसा गया। आयोजन में मौजूद कई युवक-युवतियां इसका सेवन करते नजर आए।
6 दिन पुराना वीडियो अब वायरल
मामला लगभग 6 दिन पुराना बताया जा रहा है, लेकिन अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद स्थानीय लोगों और हिंदूवादी संगठनों ने आपत्ति जताई है।
पुलिस पर सवाल
वीडियो सामने आने के बाद भी स्थानीय पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जबकि साफ तौर पर आयोजन के लिए कैफे प्रबंधन ने प्रशासन से कोई अनुमति भी नहीं ली थी।
राउ थाना पुलिस ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कैफे प्रबंधन ने आयोजन की कोई परमिशन नहीं ली थी।