MP में खतरनाक बीमारी का कहर! 2 बच्चों की मौत, 15 मरीज आए सामने

Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Jan, 2026 11:18 AM

gbs outbreak in mp 2 children dead 17 infected in neemuch

कोरोना महामारी की भयावह यादों के बीच मध्य प्रदेश के नीमच जिले से एक बार फिर डराने वाली तस्वीर सामने आई है।

नीमच। कोरोना महामारी की भयावह यादों के बीच मध्य प्रदेश के नीमच जिले से एक बार फिर डराने वाली तस्वीर सामने आई है। जिले के मनासा कस्बे में गुलियन-बेरी सिंड्रोम (GBS) तेजी से फैल रहा है। अब तक इस गंभीर बीमारी से 2 नाबालिग बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल 17 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 15 मरीज बच्चे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है।

शुक्रवार रात 4 नए मामलों के सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 13 से बढ़कर 17 हो गई। सबसे ज्यादा प्रभावित 4 से 17 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चे हैं, जबकि केवल 2 वयस्क मरीज सामने आए हैं।

बच्चों में तेजी से फैल रहा संक्रमण, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

GBS के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर सर्वे और स्क्रीनिंग अभियान चलाया जा रहा है। भोपाल और उज्जैन से आई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें लगातार मरीजों की जांच, सैंपल कलेक्शन और इलाज में जुटी हुई हैं।

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का मनासा दौरा बोले - किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होगी

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शनिवार को मनासा पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर इलाज, निगरानी और रोकथाम की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

डिप्टी सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि

प्रत्येक घर की स्क्रीनिंग अनिवार्य की जाए संदिग्ध मरीजों को तुरंत चिन्हित किया जाए इलाज में किसी भी तरह की ढिलाई न बरती जाए

पीड़ित परिवार से मिले डिप्टी सीएम

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने वार्ड नंबर 15 में GBS से जान गंवाने वाले 15 वर्षीय सोनू (पिता—पुरण सोनी) के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। सोनू अपने परिवार का इकलौता बेटा था।

क्या है गुलियन-बेरी सिंड्रोम (GBS)?

गुलियन-बेरी सिंड्रोम (GBS) एक गंभीर ऑटो-इम्यून न्यूरोलॉजिकल बीमारी है। इसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली अपनी ही नर्व सेल्स पर हमला करने लगती है। इसके कारण नसों से दिमाग तक संदेश सही तरीके से नहीं पहुंच पाते, जिससे मरीज को गंभीर शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं।

GBS के प्रमुख लक्षण

वायरल संक्रमण, बुखार या फ्लू जैसे लक्षण आंतों या फेफड़ों का संक्रमण

हाथ-पैरों में कमजोरी या सुन्नपन

शरीर में झनझनाहट

सांस लेने में परेशानी

स्वास्थ्य विभाग की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!