Edited By meena, Updated: 21 Jun, 2022 02:23 PM

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वे अपने बेटे के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं गिरीश गौतम पर ग्रामीण आरोप लगा रहे है कि उन्होंने पुत्र मोह में शासकीय नियमों का उल्लंघन...
रीवा (सुभाष मिश्रा): विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वे अपने बेटे के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं गिरीश गौतम पर ग्रामीण आरोप लगा रहे है कि उन्होंने पुत्र मोह में शासकीय नियमों का उल्लंघन किया है और ग्रामीणों को सरकारी खाते से राशि भेजी जा रही है। इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों के आरोपों को निराधार बता रहे हैं। बता दें उनका बेटा राहुल गौतम जिला पंचायत सदस्य पद के लिए वार्ड क्रमांक 27 से चुनाव लड़ रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम अपने पुत्र के प्रचार में जगह-जगह सभा कर रहे हैं। इसी बीच उनका चुनावी विडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने पुत्र के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वायरल वीडियो में ग्रमीणों के साथ बहस करते नजर आ रहे हैं। ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने आचार संहिता के बावजूद शासकीय खाते से लोगों के खाते में राशि भेजी जा रही है। ग्रमीणों के सवाल सुनकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भड़क उठे। उन्होंने शर्त लगाते हुए कहा कि यदि कोई यह साबित कर दें कि मेरे खाते से सरकारी पैसा गया है तो मैं इस गांव से एक भी वोट नहीं लूंगा।