MP में मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, केंद्र की मोदी सरकार ने 803 PG सीट बढ़ाने के प्रस्‍ताव को दी मंजूरी

Edited By Jagdev Singh, Updated: 14 Dec, 2019 12:50 PM

good news medi students mp modi govt proposal increase 803 pg seats

मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तकनीकी मूल्यांकन समिति ने मध्य प्रदेश के 5 शासकीय मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम में 803 सीट बढ़ाने के प्रस्ताव को...

भोपाल: मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तकनीकी मूल्यांकन समिति ने मध्य प्रदेश के 5 शासकीय मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम में 803 सीट बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इन सीटों को बढ़ाने पर 521 करोड़ 74 लाख 45 हजार रुपये खर्च होंगे, जबकि इस खर्च का 60 प्रतिशत केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य की कमलनाथ सरकार वहन करेगी।

केंद्र सरकार से मंजूरी से प्रदेश के नेताजी सुभाष चद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में 85, श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा में 88, गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में 91, महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज इंदौर में 169, बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज सागर में 85 और गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में 285 सीटें बढ़ेंगी।

मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा शिवशेखर शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि जबलपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज के लिए दूसरे चरण में 17 पीजी पाठ्यक्रमों में सीट बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। इससे बॉयो केमिस्ट्री, माइक्रो बॉयोलॉजी, फाॅरेंसिक मेडिसिन, इमरजेंसी मेडिसिन और पल्मोनरी मेडिसिन (डीएम) की क्रमश: पांच, दो, तीन और दस सीट बढ़ेंगी। इसी के साथ दूसरे चरण में पैथालॉजी, साइकियाट्रिक, रेडियो डायग्नोसिस में दो-दो, फार्माकोलॉजी में 6, ऑप्थलमोलॉजी में 4, ईएनटी में एक, जनरल मेडिसिन में 18, जनरल सर्जरी में 8, ऑर्थोपेडिक्स में 7, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी में 5, रेस्पॉयरेटरी में 5 और न्यूरो सर्जरी में 3 सीट की बढ़ोत्तरी होगी, जिसका अनुमानित व्यय लगभग 93 करोड़ रुपये है।

रीवा के कॉलेज को होगा ये फायदा
रीवा के शासकीय श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय में बॉयो-केमेस्ट्री और फॉरेंसिक मेडिसिन की 3-3, ओटोरिनोलेरिंगोलॉजी की 4, रेडियो डायग्नोसिस की 4 और डर्माटोलॉजी, वेनेरेलॉजी एंड लेप्रसी की 2 सीट की वृद्धि होगी। साथ ही एनाटॉमी की 4, फिजियोलॉजी की 5, पैथालॉजी की 8, फार्माकोलॉजी की 3, कम्युनिटी मेडिसिन की 4, ऑप्थलमोलॉजी की 4, जनरल मेडिसिन की 8, जनरल सर्जरी की 6, ऑर्थोपेडिक्स की 7, गॉयन्कोलॉजी की 5, पीडियाट्रिक्स की 3, एनिस्थीसियोलॉजी की 14 और साइकियाट्री में एक सीट बढ़ेगी, जिस पर 77.17 करोड़ रुपये की राशि व्यय होगी।

ग्वालियर कॉलेज में होगा ये बदलाव
ग्वालियर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में एनाटॉमी की 8, फिजियोलॉजी की 6, पैथालॉजी की 10, माइक्रो बॉयोलॉजी की 7, फार्माकोलॉजी की 8, कम्युनिटी मेडिसिन की 7, ऑथोपेडिक्स की 5, जनरल सर्जरी की 11, एनिस्थीसियोलॉजी की 4, गॉयन्कोलॉजी की 8, जनरल मेडिसिन की 10, रेडियो डॉयग्नोसिस की 4 और पीडियाट्रिक्स की 3 बढेंगी, जिस पर लगभग 60 करोड़ व्यय होंगे।

इंदौर, सागर और भोपाल के हिस्‍से में आईं इतनी सीटें

केंद्र की मंजूर की गई सीटों में इंदौर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में 175 करोड़ 63 लाख से 169 पीजी सीट्स की वृद्धि होगी। इनमें एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, एनिस्थीसिया की 8-8, बॉयो-केमेस्ट्री की 10, पैथालॉजी की 15, माइक्रोबॉयोलॉजी की 14, फारेंसिक मेडिसिन की 7, कम्युनिटी मेडिसिन की 14, डर्माटोलॉजी की एक, रेडियो डायग्नोसिस की 5, सर्जरी की 20 एनिस्थीसिया की 8, ऑर्थोपेडिक्स की 5, मेडिसिन की 21, साइक्रियाट्रि की 6, ऑब्सटेट्रिक्स एण्ड गॉयन्कोलॉजी की 10, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की 5 और ईएनटी की 4 सीट शामिल हैं।

वहीं सागर के शासकीय मेडिकल कॉलेज में एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, फॉर्माकोलॉजी, रेडियो डायग्नोसिस की 2-2, कम्युनिटी मेडिसिन, ऑप्थलमोलॉजी की 3-3, पैथालॉजी की 9, माइक्रोबॉयोलॉजी, बॉयोकेमेस्ट्री, पीडियाट्रिक्स, ऑथोपेडिक्स, ईएनटी की 5-5, जनरल मेडिसिन और जनरल सर्जरी की 11-11, गॉयन्कोलॉजी की 8 और एनिस्थीसियोलॉजी की 7 सीट बढ़ाई गई हैं। इन पर 92 करोड़ रुपये से अधिक राशि व्यय होगी।

इसके अतिरिक्त भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में लगभग 117 करोड़ से 285 पीजी सीट की वृद्धि अनुमानित है। इनमें एनाटॉमी की 16, फिजियोलॉजी, माइक्रोबॉयोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन की 9-9 सीट्स, बॉयो-केमेस्ट्री, रेडियो डॉयग्नोसिस की 10-10, फॉर्माकोलॉजी की 14, पैथालॉजी की 20, कम्युनिटी मेडिसिन की 17, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी की 24-24, पीडियाट्रिक्स की 25, टी.बी। चेस्ट की 5, साइकियाट्रि की 3, ऑथोपेडिक्स की 17, ओटोरिनोलेरिंगोलॉजी की 5, ऑप्थलमोलॉजी की 8, गॉयन्कोलॉजी की 25 और एनिस्थीसियालॉजी की 35 पीजी सीट शामिल हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!