दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर पटरी से उतरी मालगाड़ी, कई ट्रेनें रद्द, कई गाड़ियों के बदले रूट, देखिए लिस्ट

Edited By meena, Updated: 08 Nov, 2022 01:33 PM

goods train derailed on delhi mumbai rail route

आज सुबह लगभग 5.30 बजे उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-भीमसेन खंड में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी यार्ड में मालगाड़ी लोडेड (बीटीपीएन) के 05 डिब्बे पटरी से उतर गए।

डबरा(भरत रावत): आज सुबह लगभग 5.30 बजे उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-भीमसेन खंड में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी यार्ड में मालगाड़ी लोडेड (बीटीपीएन) के 05 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा होते ही वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मुस्तरा एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-करारी दोनों दिशाओं में अप एवं डाउन दोनों लाइन बाधित हो गई। हालांकि हादसे में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। इसके उपरांत त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्घटना राहत गाड़ी को रवाना किया गया और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर रिस्टोरेशन के लिए पहुंच गए। रिस्टोरेशन कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है।

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन no जारी किए गए हैं। गाड़ी को यथा शीघ्र पटरी पर लाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उपरोक्त गाड़ियां का मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है। समय 06.25 बजे आगे के हिस्से को मुस्तरा की दिशा में खींच कर घटनास्थल से हटाया गया और समय 6.40 बजे पीछे के हिस्से को खींच कर हंप लाइन में 7.05 बजे पहुंचाया गया। अप लाइन पर से 7.45 पर परिचालन प्रारंभ किया गया। पहली गाड़ी लखनऊ इंटरसिटी समय 07.45 बजे घटना स्थल से रवाना हुई।

ये ट्रेनें हुई रद्द-

दिनांक 08.11.2022. को यात्रा प्रारंभ करने वाली गाड़ी सं –11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा गाड़ी

मार्ग परिवर्तन –

1.  गाड़ी सं 12625 त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-ग्वालियर
2. गाड़ी सं 00761 रेनिगुंटा – निज़ामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-ग्वालियर
3. गाड़ी सं 12803 विशाखापटनम – निज़ामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना-कोटा-मथुरा
4. गाड़ी सं 18237 कोरबा – अमृतसर का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना--कोटा-मथुरा
5. गाड़ी सं 12707 तिरुपति – निज़ामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना--कोटा-मथुरा
6. गाड़ी सं 18477 पुरी– योगनगरी ऋषिकेश  का मार्ग परिवर्तन बरास्ता महादेवखेडी- गुना--कोटा-मथुरा

 हेलपलाइन क- वीरांगना लक्ष्मी बाई झॉंसी :- 1072; (ख)-ग्वालियर :-1072  (ग)ललितपुर ;-7897997404 (घ) उरई :- 1072 (च)-बांदा:- 1072

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!