जब पत्रकारों से बोले सिंधिया-इतना सीरियस होकर क्यों देख रहो हो भाई, मैं भी डेढ़ घंटे से दिल्ली एयरपोर्ट पर बैठा हूं,क्या करुं?

Edited By Desh sharma, Updated: 10 Dec, 2025 10:36 PM

indigo crisis scindia arrives in gwalior says he was sitting at delhi airport

इंडिगो विमान सेवा का दर्द आम लोग तो महसूस कर ही रहे है लेकिन अब  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इससे नहीं बच पाए। सिंधिया क़ो आज दोपहर ग्वालियर पहुंचना था, लेकिन वे डेढ़ घंटे तक दिल्ली एयरपोर्ट पर ही विमान का इंतजार करते रहे। उन्होंने अपनी...

(ग्वालियर): इंडिगो विमान सेवा का दर्द आम लोग तो महसूस कर ही रहे है लेकिन अब  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इससे नहीं बच पाए। सिंधिया क़ो आज दोपहर ग्वालियर पहुंचना था, लेकिन वे डेढ़ घंटे तक दिल्ली एयरपोर्ट पर ही विमान का इंतजार करते रहे। उन्होंने अपनी पीड़ा ग्वालियर पहुँचकर  मीडिया के सामने व्यक्त की।उन्होंने मुस्कराते हुए कहा - अरे मैं भी क्या करू. मैं भी दिल्ली के एयरपोर्ट पर डेढ़ घंटे से बैठा हुआ हूँ।

दूरसंचार मंत्री सिंधिया ने कहा कि दुनियां मे बी6 जीए क़ो लेकर मंथन हो रहा है। भारत मे भी  बी6-जीए की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहाकि हमने इसका लक्ष्य भी रखा है और इसकी रूपरेखा भी तैयार की है। उन्होंने कहा कि  इसके पूर्व भारत में इस टेक्नोलॉजी की स्थापना नहीं होती थी।

उन्होंने खुलासा किया कि  बी6-जीए की स्थापना में हम कम से कम भारत का 10% आईपीआर रहे, इस पर काम कर रहे है।इसमे  इक्विपमेंट,  मैन्युफैक्चरिंग भी करेंगे। हर तीन माह में उसकी समीक्षा करेंगे ताकि  भारत की आवाज विश्व पटल पर पहुंचे।उन्होंने कहा कि विश्व की आबादी में भारत सबसे बड़ा टेलीकॉम के क्षेत्र में है, विश्व की सबसे बड़ी टेलीकॉम मार्केट भारत में है, भारत में सबसे सस्ती ब्रॉडबैंड और कॉलिंग की सुविधा है।

दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य

सिंधिया ने कहाकि अमृतकाल से स्वर्णिम काल का सफर भारत में अब शुरू हो गया है। ग्वालियर से लेकर अयोध्या तक, कन्याकुमारी तक, नागालैंड, त्रिपुरा, असम, सिक्किम सभी राज्यों से लेकर गुजरात और महाराष्ट्र तक भारत की क्षमता विश्व पटेल पर दिख रही है,निवेश की नई संभावनाएं बन रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!