गोपाल भार्गव का CM पर वार, बोले- किसानों की आत्महत्या से सामने आई कर्जमाफी की हकीकत

Edited By Vikas kumar, Updated: 03 Feb, 2019 01:27 PM

gopal bhargav attacks on cm kamalnath

नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर हमला बोला है उन्होंने कहा है कि ''किसान हितैषी होने की बात कहने और कर्जमाफी का राग अलापने वाली कमलनाथ सर....

भोपाल: नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर हमला बोला है उन्होंने कहा है कि 'किसान हितैषी होने की बात कहने और कर्जमाफी का राग अलापने वाली कमलनाथ सरकार में किसान लगातार आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। किसानों की हो रही आत्महत्याओं से सरकार की कर्ज माफी की हकीकत सामने आने लगी है। 

PunjabKesari, Madhya Pradesh Hindi News, Sagar Hindi News, Sagar Hindi Samachar, Opposition Leader, Gopal Bhargav, Attack, CM Kamalnth, Congress, Farmers, Crop, hail, cold-laced 

गोपाल भार्गव ने सागर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ से ओला प्रभावित किसानों को तत्काल राहत राशि देने की मांग की। उन्होंने कहा कि, 'कर्ज और पाला की मार से परेशान दो किसानों ने शुक्रवार को आत्महत्या की हैं। इंदौर बेटमा के किसान भारत मकवाना पाला से फसल खराब होने और कर्ज से परेशान होकर जहर खा कर तो सतवास के किसान गोविंद मीणा ने कर्ज से परेशान हो कर फांसी लगा ली। इसके बाद भार्गव ने किसानों की आत्महत्याओं पर दुख जताते हुए इसे कर्ज माफी की वास्तविकता बताया।' गोपाल भार्गव ने कहा कि 'कांग्रेस ने हमेशा से झूठ और भ्रम की राजनीति की। कांग्रेस ने चुनाव के पहले सरकार बनने के 10 दिनों में कर्जमाफी का वचन दिया था, लेकिन करीब डेड़ माह बीत जाने के बाद भी किसानों का 1 रुपया भी कर्ज माफ नहीं हुआ।' 

PunjabKesari, Madhya Pradesh Hindi News, Sagar Hindi News, Sagar Hindi Samachar, Opposition Leader, Gopal Bhargav, Attack, CM Kamalnth, Congress, Farmers, Crop, hail, cold-laced 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के झूठे आश्वासन और ओला प्रभावित किसान प्रदेश सरकार की सहायता के इंतजार में आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया है। भार्गव ने कहा कि किसानों को ओला पाला में भाजपा सरकार ने तत्काल राहत देने का काम किया था, यहां तक की आरबीस 6/4 में संशोधन तक किए। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पूरी सरकार किसानों को संबल देने के लिए उनके खेतों में खड़ी रहती थी, लेकिन पाला पडऩे पर न तो कोई मंत्री न ही प्रशासन को कोई नुमाइंदा खेतों को देखने पहुंचा। ओला और पाला से 4 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद हो चुकी है, यह राज्य सरकार की आंकलन रिपोर्ट में भी दर्ज है। लेकिन कमलनाथ सरकार के कानों में जूं तक नही रेंग रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!