गुना हादसा, गरीबी, ग़म में डूबे परिवार से मिलने पहुंचे जीतू और जयवर्धन, स्थिति देख हुए भावुक

Edited By Desh sharma, Updated: 12 Oct, 2025 11:37 PM

guna accident poverty and grief stricken families visited by jeetu and jayvard

जीतू पटवारी गुना में करवा चौथ के दिन हुए हादसे के पीड़ित परिवार से मिले हैं।  गरीबी और ग़म से टूटे परिवार से मिलने जब जीतू पटवारी पहुंचे तो माहौल काफी भावुक हो गया। प्रियंका कुशवाह और दीपक कुशवाह की बच्ची को देख सभी भावुक हो रहे थे,

गुना (मिसबाह नूर): जीतू पटवारी गुना में करवा चौथ के दिन हुए हादसे के पीड़ित परिवार से मिले हैं।  गरीबी और ग़म से टूटे परिवार से मिलने जब जीतू पटवारी पहुंचे तो माहौल काफी भावुक हो गया। प्रियंका कुशवाह और दीपक कुशवाह की बच्ची को देख सभी भावुक हो रहे थे, बच्ची इतनी मासूम है कि शायद उसे पता भी नहीं कि उसके सिर माता-पिता साया उठ चुका है। जीतू पटवारी बच्ची को देखकर पुचकारते नजर आए ।

मासूम बच्ची को जैसे हादसे का पता ही नहीं, जीतू ने पुचकारा

PunjabKesari

10 अक्टूबर को गुना के आकाशवाणी रोड पर हुए भीषण हादसे में प्रियंका कुशवाह और उनके पति दीपक कुशवाह की दर्दनाक मौत के बाद, रविवार देर शाम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, फूल सिंह बरैया, हरिबाबू राय पीड़ित परिवार के निवास पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे। इस दौरान परिवार की दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते हुए कांग्रेस ने तत्काल सहायता प्रदान की और ढांढस बंधाया।

परिवार की आर्थिक स्थिति देखकर दिया मदद का भरोसा 

कांग्रेस नेता जयवर्धन और जीतू पटवारी जब दिवंगत दीपक कुशवाह के घर पहुंचे तो परिवार आर्थिक संकट से जूझता हुआ पाया गया। मृतक दीपक का छोटा भाई कारपेंटर की दुकान पर मजदूरी करता है, जिसकी आमदनी काफी कम है। परिवार की आर्थिक स्थिति और घर में राशन की व्यवस्था न होने की जानकारी मिलने पर, कांग्रेस ने फौरन 21,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी।

मृतक दीपक और प्रियंका की एक छोटी सी बच्ची तान्या है, और दीपक के पिता दिव्यांग हैं।  कांग्रेस जिला अध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि यह दुर्घटना अत्यंत दर्दनाक थी और कांग्रेस इस दुखद घड़ी में पूरी तरह उनके साथ खड़ी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि परिवार को अधिक से अधिक सहायता दिलाने के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही, मृतक दीपक के छोटे भाई को रोजगार दिलाने में कांग्रेस सहयोग करेगी। परिवार ने स्थानीय सांसद और गुना के जनप्रतिनिधियों के न पहुंचने पर नाराजगी व्यक्त की, जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

3 हजार का वादा, 1200 का भुगतान भाजपा सरकार कर रही 1800 कि चोरी

वहीं पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार और स्थानीय सांसद पर भ्रष्टाचार और कुशासन का आरोप लगाते हुए तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से आग्रह है कि 3 हजार बोलकर वोट लिया था और 1200 रुपए दे रहे हैं। 1800 रुपए उनकी सरकार चोरी कर रही है। बहनों से झूठ बोला जा रहा है। पटवारी ने प्रदेश में भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा के शासन में किसान, युवा, मिडिल क्लास सब परेशान हैं।

भ्रष्टाचार पर पटवारी बोले- भाजपा नेताओं की चमड़ी मगरमच्छ से भी मोटी

जीतू ने कहा कि भ्रष्टाचार इतना है कि ड्रग कंट्रोलर ने रिश्वत लेकर जानलेवा दवा को पास कर दिया, जिससे 25 बच्चों की मौत हो गई। पटवारी ने कहा, बीजेपी ने जो बोला वह नहीं किया, जबकि भ्रष्टाचारी आर्थिक रूप से सम्पन्न होते जा रहे हैं। इसीलिए मैंने रविवार सुबह कहा था कि भाजपा के नेताओं की चमड़ी मगरमच्छ से ज्यादा मोटी है।  कांग्रेस ने इस अवसर पर सरकार से तत्काल पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि वह प्रियंका और दीपक की बच्ची का पूरा ख्याल रखेंगे उसकी पढ़ाई की जिम्मेदारी कांग्रेस परिवार सुनिश्चित करेगा। साथ ही परिवार का भी ध्यान रखा जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!