न्याय नहीं मिलने पर परेशान किसान परिवार नायब तहसीलदार कार्यालय की दहलीज पर बैठा,दबंगों ने जीना किया मुश्किल

Edited By Desh sharma, Updated: 17 Dec, 2025 08:48 PM

distressed farmer family sits on the doorstep of the naib tehsildar office

रायसेन में न्याय नहीं मिलने के कारण परेशान किसान का परिवार नायब तहसीलदार कार्यालय की दहलीज पर बैठ गया ।  एसडीएम और तहसीलदार रायसेन दोनों परेशान किसान और उसके परिजनों को समझाइश देने पहुंचे

रायसेन (शिवलाल यादव): रायसेन में न्याय नहीं मिलने के कारण परेशान किसान का परिवार नायब तहसीलदार कार्यालय की दहलीज पर बैठ गया ।  एसडीएम और तहसीलदार रायसेन दोनों परेशान किसान और उसके परिजनों को समझाइश देने पहुंचे, लेकिन पीड़ित किसान उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुआ ।

PunjabKesari

दरअसल ग्यारसाबाद का किसान हरनाम सिंह यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि तहसील एसडीएम कार्यालय , नकतरा पुलिस चौकी और देवनगर थाने में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। दबंग किसानों की तो बात सुनी जाती है और पीड़ित किसान को भगा दिया जाता है ।

दबंगों द्वारा ग्यारसाबाद में उनके खेत में खड़ी धान की फसल बलपूर्वक काट ली गई। उनकी रिश्ते की बुआ बुजुर्ग किसान सीताबाई यादव न्याय की आस में अधिकारियों के दर दर भटकती रही । लेकिन उसे कोई इंसाफ नहीं मिला।

किसान हरनाम सिंह यादव ने बताया कि उनकी बुआ किसान सीता बाई यादव हैं । सीता बाई यादव की पुश्तैनी करीब चौदह एकड़ जमीन के खेत से दबंगों ने हथियारों के बल से धान की फसल काट ले गए थे । सीता बाई और उसके भतीजे हरनाम सिंह ने इस मामले की शिकायत द्वारा रायसेन आए नर्मदापुरम रायसेन पुलिस संभाग रेंज के आईजी मिथिलेश शुक्ला ,कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा एसपी को आवेदन देकर शिकायत की है। परेशान किसानों ने नकतरा और देवनगर पुलिस पर दबंग किसानों से मिलीभगत का आरोप लगाया है।

बुधवार सीताबाई और उनका भतीजा हरनाम सिंह यादव नायब तहसीलदार कार्यालय सांचे टप्पा पहुंचे और कार्यालय की चौखट पर धरना देकर बैठ गए।  यह घटनाक्रम करीब 3 घंटे तक चलता रहा, बाद में कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा के निर्देश पर एसडीएम मनीष शर्मा और तहसीलदार रायसेन ने समझाइस दी। इसके बाद पीड़ित किसान परिवार धरने से उठने को तैयार हुआ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!