रिटायर्ड बैंक कैशियर के घर डकैती, बदमाशों ने बुजुर्ग महिला की कनपटी पर बंदूक अड़ाकर उतरवाए जेवर

Edited By meena, Updated: 03 Dec, 2024 12:35 PM

guna robbery at the house of a retired bank cashier

गुना में एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने रिटायर बैंक कैशियर के घर में घुसकर डकैती की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है...

गुना (मिस्बाह नूर) : गुना में एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने रिटायर बैंक कैशियर के घर में घुसकर डकैती की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी सामने आई है कि मंगलवार तड़के 3 बजे 4 मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक दर्जन बदमाश सकतपुर रोड पर सेवानिवृत्त बैंक कैशियर पार सिंह कुशवाह के घर में घुस गए। दो बदमाशों ने घर के परिसर में सो रही पार सिंह की पत्नी मुन्नीबाई की कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया और उनके गले से मंगलसूत्र, कानों की बाली, पैर की पायल उतरवाकर चुपचाप खड़े रहने की चेतावनी देते हुए कमरों में घुस गए।

PunjabKesari

बदमाशों ने पूरे घर की जमकर तलाशी ली और अलमारी के ताले तोड़ दिए। इस दौरान एक बैग उनके हाथ लग गया, जिसमें कुछ रुपए और जेवर रखे हुए थे। बदमाश आभूषण और रुपयों से लेकर भरा बैग लेकर भाग रहे थे। इसी दौरान छत पर सो रहे पार सिंह के बेटे लखन ने नीचे आकर उनका पीछा करने का प्रयास किया। तभी एक बदमाश ने पार सिंह के बेटे पर फायर कर दिया, जिसके छर्रे घर के ही परिसर में स्थित दुकान की शटर पर लगे हुए दिखाई दे रहे हैं।

PunjabKesari

गनीमत यह रही कि बदमाशों द्वारा फायर करते ही लखन कुशवाह नीचे बैठ गए, अन्यथा गोली उसके सिर में लग सकती थी। वारदात से भयभीत परिवार ने तुरंत डायल-100 को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों को कोतवाली आकर एफआईआर दर्ज कराने की सलाह देकर लौट गई। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने के लिए संपर्क किया था, लेकिन अभी तक केस दर्ज नहीं किया गया है। वारदात का शिकार हुए परिवार का दावा है कि बदमाशों की बातचीत से वे पारदी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले नजर आ रहे थे। वहीं पुलिस बदमाशों की लोकेशन के आधार पर उन्हें ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!