ग्वालियर नगर निगम प्रशासक संभागायुक्त ने सफाई कर लगाने को दी मंजूरी, BJP और कांग्रेस ने किया विरोध

Edited By Jagdev Singh, Updated: 02 Feb, 2020 07:13 PM

gwalior mc adm dc gave approval impose clean tax bjp congress protest

मध्य प्रदेश के ग्वालियर नगर निगम प्रशासक की कुर्सी संभालते ही संभागायुक्त एमबी ओझा ने शहर में सफाई कर लगाने को मंजूरी दे दी है, जबकि निगम परिषद में दो बार सफाई कर लगाने के प्रस्ताव को वापस कर दिया गया था। वहीं सफाई कर लगाने का चेम्बर और बीजेपी ने ही...

ग्वालियर (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर नगर निगम प्रशासक की कुर्सी संभालते ही संभागायुक्त एमबी ओझा ने शहर में सफाई कर लगाने को मंजूरी दे दी है, जबकि निगम परिषद में दो बार सफाई कर लगाने के प्रस्ताव को वापस कर दिया गया था। वहीं सफाई कर लगाने का चेम्बर और बीजेपी ने ही नहीं बल्कि कांग्रेस ने भी विरोध किया है और आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं इस करारोपण को लेकर बीजेपी कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं।

PunjabKesari

ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश में नगर निकाय के चुनाव होने वाले है ऐसे में 31 जनवरी को निगम प्रशासक का पदभार ग्रहण करने वाले संभागीय कमिश्नर एमबी औझा ने ग्वालियर शहर में सफाई व्यवस्था के लिए शहरवासियों से कर लेने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दिए जिसका भारी विरोध भी शुरू हो गया है। व्यापारियों का नेतृत्व करने वाले चैंबर ऑफ कॉमर्स तो इस करारोपण के खिलाफ खुलकर विरोध में खड़ी हो गया है। उसने प्रशासक औझा की कार्रवाई को हिटलरशाही करार दिया है और इसे  जनविरोधी बताते हुए आर्थिक बोझ बढ़ाने वाला बताया है। इतना ही नहीं चैंबर ने सड़कों पर आंदोलन की चेतावनी देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह, प्रधुम्न सिंह तोमर, इमरती देवी लाखन सिंह बीजेपी सांसद विवेक शेजवलकर सहित स्थानीय विधायकों को पत्र लिखा है और इस सफाई कर की वसूली रोकने के साथ इस कर को शीघ्र निरस्त करने की मांग की है।

PunjabKesari

बीजेपी ने शहरी क्षेत्र में लगाए जाने वाले इस सफाई कर का जबरदस्त तरीके से विरोध तो किया है, लेकिन इस बहाने वह कांग्रेस सरकार को घेरने से भी बाज नहीं आई बीजेपी का सीधा आरोप है कि इसमें कांग्रेस सरकार की रजामंदी है। यही वजह है कि प्रशासक ने इस कर के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वहीं बीजेपी का कहना है वह इसके खिलाफ आंदोलन करेगी और नगर निकाय के चुनाव में इस मुद्दे को जोरशोर से उठाएगी।

PunjabKesari

वहीं कांग्रेस इस मुद्दे पर बचाव की मुद्रा में है उसका कहना है जब ग्वालियर नगर निगम पहले से ही सम्पत्ति कर और अन्य करो के जरिए स्वच्छता शुल्क वसूल करता है तो अलग सफाई कर लगाया जाना पूरी तरह अनुचित है। इसको लेकर वह मुख्यमंत्री और संबंधित मंत्री को अवगत कराएंगे और सफाईं कर नहीं लगने देंगे कांग्रेस का कहना है हाल में निगम के चुनाव भी हैं। ऐसे में यह निर्णय गलत है। वहीं एक सवाल पर प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार का इसमें कोई हाथ नहीं है बीजेपी बेवजह आरोप लगाती है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!