Edited By Himansh sharma, Updated: 02 Aug, 2024 08:56 PM
बालाघाट जिले में तिरोड़ी थाने में पदस्थ रामलाल यादव नाम के प्रधान आरक्षक को हार्ट अटैक आ गया
बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में तिरोड़ी थाने में पदस्थ रामलाल यादव नाम के प्रधान आरक्षक को हार्ट अटैक आ गया, रामलाल थाने पर बैठकर अपना काम कर रहे थे, अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया जिससे उनकी मौत हो गई है, रामलाल को साथी पुलिसकर्मी तत्काल कटंगी अस्पताल लेकर पहुंचे थे यहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रधान आरक्षक रामलाल यादव की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
फिलहाल प्रधान आरक्षक रामलाल यादव के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, पोस्टमार्टम के बाद मौत की वास्तविक वजह सामने आ सकेगी घटना के बाद से पुलिस विभाग में शोक का माहौल है, बताया जा रहा है कि प्रधान आरक्षक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे जिनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।