Edited By Devendra Singh, Updated: 12 Jul, 2022 02:11 PM

नसरुल्लागंज के कई वार्डों में जलभराव की स्थिति से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इसके साथ ही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं।
नसरूल्लागंज (अमित शर्मा): मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में जोरदार बारिश ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही नसरुल्लागंज के बहुत से क्षेत्रों में झमाझम बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन गई है। इसके साथ ही लोगों की मुसीबत भी बढ़ गई है। नसरुल्लागंज के कई वार्डों में जलभराव की स्थिति से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इसके साथ ही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं।
भाजपा नेता ने किया इलाकों का मुआयना
हालात का मुआयना करने पहुंचे भाजपा नेता ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इसी क्रम में आज नसरुल्लागंज के नर्मदा कॉलोनी में भी जलभराव के कारण रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी मिलने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता गुरूप्रसाद शर्मा ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। इसके साथ ही सम्बधित विभाग के अधिकारी को फटकार लगाते हुए अपनी मौजदूगी में जलभराव की समस्या का निदान करवाया।
कांग्रेस ने कसा तंज
वहीं कांग्रेस के जिला प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह सिर्फ वोट बैंक की राजनीति है और भाजपा नेता मौके पर जाकर अधिकारियों को फटकार लगाकर सिर्फ नौटंकी का दिखावा कर रहे हैं।