Edited By Desh sharma, Updated: 05 Sep, 2025 10:22 PM

मध्यप्रदेश में भारी बारिश का क्रम जारी है। प्रदेश के कई जिलों में बरसात से आम जीवन प्रभावित हुआ है। इंदौर जिले में भी लगातार बारिश से जीवन पटरी से उतरता नजर आया है। मौसम के इसी मिजाज को देखते हुए कलेक्टर ने जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में पहली...
इंदौर (MP DESK): मध्यप्रदेश में भारी बारिश का क्रम जारी है। प्रदेश के कई जिलों में बरसात से आम जीवन प्रभावित हुआ है। इंदौर जिले में भी लगातार बारिश से जीवन पटरी से उतरता नजर आया है। मौसम के इसी मिजाज को देखते हुए कलेक्टर ने जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में पहली से 12वीं क्लास तक छुट्टी का ऐलान किया है।
इंदौर के कई इलाको में पानी भर गया है और सड़कें पानी से लबालब हैं जिससे कई जगहों पर बाढ़ के हालात बन गए हैं । कलेक्टर इंदौर ने रिस्क को देखते हुए ने कल यानी 6 सितंबर को सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में पहली क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक छुट्टी घोषित कर दी है। आदेश के मुताबिक नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश का ऐलान कर दिया गया है।