कैबिनेट मीटिंग में शामिल होने उज्जैन पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम, बोले- NIA के इनपुट पर PFI ने 21 लोगों को हिरासत में लिया

Edited By meena, Updated: 27 Sep, 2022 05:52 PM

home minister narottam reached ujjain to attend the cabinet meeting

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कैबिनेट बैठक में शामिल होने उज्जैन पहुंच चुके हैं। जहां कैबिनेट बैठक में शामिल होने के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंदिर में पहुंचकर उनका पूजन अर्चन किया और आशीर्वाद लिया। इस दौरान पीएफआई पर कार्यवाही को लेकर कहा कि NIA...

उज्जैन(विशाल सिंह): गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कैबिनेट बैठक में शामिल होने उज्जैन पहुंच चुके हैं। जहां कैबिनेट बैठक में शामिल होने के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंदिर में पहुंचकर उनका पूजन अर्चन किया और आशीर्वाद लिया। इस दौरान पीएफआई पर कार्यवाही को लेकर कहा कि NIA के इनपुट पर एमपी पुलिस ने कार्यवाही कर 8 जिलों से 21 लोगों को हिरासत में लिया है।
 

PunjabKesari

कैबिनेट की बैठक के लिए उज्जैन पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। बैठक के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा महाकाल के दरबार में पहुंचे और पूजन अभिषेक कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान मीडिया से चर्चा में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बाबा महाकाल है और बाबा महाकाल का कॉरिडोर है।

PunjabKesari

इसको लेकर चर्चा होगी महाकाल से कामना की है कि प्रधानमंत्री का जो कार्यक्रम में वहां सफलतापूर्वक हो पीएफआई पर भी कार्रवाई को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस ने NIA के द्वारा मिले इनपुट पर कार्यवाही की है। पुलिस ने 8 जिलों से 21 लोगों को हिरासत में लिया है। पूर्व में जिन लोगों को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ के बाद मिली जानकारी के चलते ही अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। महाकाल मंदिर कॉरिडोर के नाम को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!