Edited By Desh sharma, Updated: 03 Jan, 2026 03:18 PM

मध्य प्रदेश मे पुलिस की दादागीरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो बताता है कि कुछ पुलिस वालों को किसी का डर और खौफ नहीं रह गया है।
(सतना): मध्य प्रदेश मे पुलिस की दादागीरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो बताता है कि कुछ पुलिस वालों को किसी का डर और खौफ नहीं रह गया है।
पुलिस कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में
दरअसल सतना जिले के कोटर थाने में पदस्थ ASI नरेश सिंह बघेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वायरल वीडियो में ASI नरेश सिंह बघेल ग्राम पंचायत अकौना के सरपंच पति अनुराग सिंह को कथित तौर पर धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं। वीडियो में पुलिसकर्मी यह कहते हुए साफ सुनाई दे रहे हैं कि प्रधानमंत्री से भी शिकायत कर लो, जांच तो हम ही करेंगे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं और पुलिस कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में आ गई है।
जानकारी के मुताबित ग्राम पंचायत अकौना की सरपंच ने संबंधित पुलिसकर्मी के विरुद्ध सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद अब पुलिसकर्मी का धमकाने वाला रुप सामने आया है। सरपंच पति का आरोप है कि, बीट प्रभारी द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा है, शिकायत वापस लेने की धमकी दी जा रही है। हालांकि वीडियो में काफी अंधेरा है लेकिन फिर भी सब साफ सुना जा सकता है।
सरपंच ने दर्ज करवाई थी एफआईआर
दरअसल सरपंच श्रद्धा सिंह ने सीएम हेल्पलाइन में एक FIR दर्ज कराई थी। सरपंच श्रद्धा सिंह ने शिकायत में बीट प्रभारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशान करने की बात को लेकर कंपलेट की थी। गौर करने वाली बात है कि जांच का जिम्मा भी उन्हें ही सौंप दिया गया। जानकारी सामने आई है कि वो रात के समय ही सरपंच के घर पहुंचे और वहीं पर धमकाने लगे।