Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Aug, 2024 11:28 AM
नरसिंहपुर जिले में रामपुर गांव में तेज बारिश के चलते कच्चा मकान गिर गया
नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में रामपुर गांव में तेज बारिश के चलते कच्चा मकान गिर गया, जिसमें एक ही परिवार के आठ लोग दब गए तत्काल ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। सांईखेड़ा अस्पताल में दो लोगों की मौत हो गई है, पांच लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है बताया जा रहा है कि घटना में 3 साल की मासूम बच्ची और 18 साल के एक युवक की मौत हो गई है।
परिवार के पांच लोग घायल हैं, जिनका गाडरवारा शासकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कच्चा मकान गिर गया था। गाडरवारा सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी राकेश गौर से मिली जानकारी के अनुसार पांच लोग घायल हैं, जिन में दो महिलाएं एक पुरुष और उनके तीन बच्चे हैं जिनमें एक बच्चा ठीक है, बाकी पांच लोगों का उपचार किया जा रहा है। घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जिनमें से 3 साल की बच्ची और एक 18 साल का युवक है।